---Advertisement---

जमशेदपुर में सरयू राय के निर्देश पर चतुर्थ बाल मेले की तैयारी बैठक, 14 से 20 नवंबर तक होगा आयोजन

By Riya Kumari

Published :

Follow
On the instructions of Saryu Rai, a meeting was held in Jamshedpur

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के निर्देश पर चतुर्थ बाल मेले की तैयारियों को लेकर एक जरूरी बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मेले के संयोजक मनोज सिंह ने की। उन्होंने क्रमवार 14 नवंबर से 20 नवंबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी ली और तत्संबंधी जरूरी निर्देश भी दिये।

यह भी पढे : जेवियर पब्लिक स्कूल में जनजातीय गौरव दिवस पर क्विज प्रतियोगिता, कक्षा 10 की टीम रही विजेता

बैठक में भोजन, स्च्छता, जल, सुरक्षा आदि के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। यह तय हुआ कि मेले में जिम्मेदारी लेने वाले हर विभाग के अध्यक्ष को जरूरत के मुताबिक पर्याप्त संख्या में सहयोगी दिये जाएं ताकि काम सही तरीके, समय पर और गरिमामय तरीके से संपन्न हो।

घंटों चले इस बैठक में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं, नृत्य प्रतियोगिता, क्विज, दौड़ आदि के संबंध में भी चर्चा हुई। यह तय किया गया कि जो बच्चे निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते हैं, वो अपने घर से हार्ड कापी लेकर आएंगे। इस संबंध में प्रतिभागियों को मेला आयोजन समिति की तरफ से सूचित भी किया जा रहा है। यह भी तय हुआ कि कुछ कार्यक्रम पड़ोस के विद्यालय में आयोजित किये जाएंगे ताकि प्रतिभागियों को किसी भी किस्म की दिक्कत न हो।

गौरतलब है कि मेले का उद्घाटन 14 नवंबर की संध्या 4 बजे और समापन संध्या 7.30 बजे होगा। 15 से 20 नवंबर तक, हर दिन मेले का शुभारंभ सुबह 10 बजे से होगा। 19 नवंबर को संध्या पांच बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें स्थानीय कवियों को महत्ता दी जाएगी। बैठक में आशुतोष राय, मंजू सिंह, एसपी सिंह, सुधीर सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, नीरज सिंह, सुखदेव सिंह, आदित्य मुखर्जी नारायण नायडू, गोपाल कुमार, प्रणब नाहा, पुष्पलता कुमारी, गौरव, पिंटू सिंह, संतोष भगत आदि मौजूद रहे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---