January 16, 2025 4:11 pm

ईद मिलादुन नबी के मौके पर ह्यूमन वेलफेयर ने किया आजादनगर, मानगो में रक्तदान शिविर का आयोजन, 150यूनिट रक्त हुआ संग्रह

ईद मिलादुन नबी के मौके पर ह्यूमन वेलफेयर ने किया आजादनगर, मानगो में रक्तदान शिविर

सोशल संवाद / जमशेदपुर :  ह्यूमन वेल्फेयर ट्रस्ट की ओर से ईद मिलादुन नबी के अवसर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आज़ादनगर, आज़ाद मैरेज हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान, विशिष्ट अतिथि के तौर पर सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान, समाजसेवी सैयद मंजर अमीन, अन्य अतिथियों में वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता,शाकिर अजीमाबाद,रेड क्रॉस के सचिव विजय कुमार सिंह, जियाउल मोबीन, रिज़वान अहमद, हाजी जमील असगर, सैयद रज़ी नौशाद,मास्टर जमालुदिन, जेय्याय दारुल किरत के फाउंडर चेयरमैन असलम रब्बानी व अन्य शामिल थे.

यह भी पढ़े : भारी बारिश से झारखंड की नदियां तूफान पर, लातेहार में कच्चे मकान गिरे, जमशेदपुर में स्वर्णरेखा नदी खतरे के निशान से ऊपर

कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का स्वागत गुलदस्ते भेंट कर एवं शॉल ओढ़ाकर किया गया. आज के इस रक्तदान शिविर में ब्रह्मानंद हॉस्पिटल के ब्लड सेंटर ‘शक्ति’ ने अपनी टीम के साथ 150 यूनिट ब्लड एकत्रित किया. इस आयोजन में एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉ जहांजेब खान, डॉ मोहम्मद सरफराज आलम, डॉ इमरोज़ खान, डॉ चंद अंसारी, डॉ सैफ उल हक ने भी रक्तदान किया. ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी आसिफ मोहम्मद इलियास खान, इंजीनियर हाजी सैयद मंजर अमीन, हिंद आईटीआई के डायरेक्टर डॉ मोहम्मद ताहिर हुसैन,  शफी अहमद शाफो, शमशाद बेगम और गोविंद विद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर बीडी शर्मा व अन्य लोगों के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया गया.

इस कार्यक्रम को कामयाब बनाने में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर, अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी, सचिव मुख्तार आलम खान मासूम खान, अयूब अली, सैयद इकबाल, नसीमा खातून, शमशाद बेगम, बिल्किस, ताहिर हुसैन, नादिर खान, मास्टर सिदीक अली, आफताब आलम, मोइनुद्दीन अंसारी, रिजवानुज जमां, मो. फिरोज आलम, फिरोज असलम इकबाल और अन्य लोगों का पूर्ण सहयोग रहा.

भारी और लगातार बारिश में भी रक्तदाताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं रही.अतिथियों ने  रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किए.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर