September 25, 2023 3:43 pm
Advertisement

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में जमशेदपुर के तमाम राइडर क्लब के सदस्यों ने bike रैली निकाली

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में जमशेदपुर के तमाम राइडर क्लब जिसमें जोड़ी राइडर, JH05 वाले,  रॉयल किंग मोटरसाइकिल क्लब और पावर राइट क्लब के सदस्यों ने बहुत बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इनकी राइट साक्षी जुबली पार्क गोल चक्कर से शुरू होकर Bistupur होते हुए आदित्यपुर होकर गौरी गांव के एक एनजीओ सनलाइट में गई. जहां के बच्चों ने इनका बहुत जोरदार स्वागत वंदे मातरम और भारत माता की जय करके किया.

उसके उपरांत जोड़ी राइडर के प्रमुख Pinky पाजी रॉयल किंग्स मोटरसाइकिल के प्रमुख राजा पाजी और विल पावर राइट क्लब के प्रमुख अरुण भाई ने  संयुक्त रूप से मिलकर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के उपरांत बच्चों के बीच में खिलौने, मिठाई और कॉपी किताब का वितरण किया गया उसके बाद बच्चों ने बाइक पर सवारी भी की जिससे वह काफी उत्साहित हुए और उनकी खुशी देखने लायक थी. बच्चों की संख्या 100 के करीब थी,  bikers भी karib 80 के संख्या में थे।

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें