---Advertisement---

सेल के स्थपना दिवस के अवसर पर बोलानी मे 5 किलोमीटर की दौर प्रतियोगिता आयोजित

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : सेल (स्टील आथोरिटी आफ इंडिया लिमिटेड)के 51वे स्थापना दिवस के अवसर पर बोलानी खादान प्रबंधक द्वारा 5किलोमीटर की दौर का आयोजन किया गया था।बोलानी के फुटबॉल गाउंड मे बोलानी लौह अयस्क खादान के सीजीएम श्री जयदेव चट्टोपाध्याय ने दौर मे शामिल प्रतिभागियों को झंडा दिखाकर रवाना किया।प्रतिभागी सेल प्रबंधक द्वारा निर्धारित रूट होते हुऐ 5किलोमीटर के क्षेत्रो को कवर कर पुनः फुटबॉल मैदान मे पहुंचने का लक्ष्य तय किया गया।इस दौर प्रतियोगिता मे विभिन्न श्रेणियों मे बाँटा गया जिसमे A- ग्रुप मे से कक्षा 6तक के विद्यार्थी रहेगे। B- ग्रुप मे कक्षा 7से 12तक के विद्यार्थी शामिल रहेगे। C-ग्रुप मे 12कक्षा से 45उम्र तक के प्रतिभागी शामिल रहेंगे।

D- ग्रुप मे 46 वर्ष से लेकर 60वर्ष तक E-ग्रुप मे भूतपूर्व सेल कर्मचारी प्रतिभागी के रुप मे शामिल होकर दौर प्रतियोगिता मे भाग लेगे।इस दौर प्रतियोगिता मे कोई भी प्रतिभागी घायल न हो इसके लिए ऐबुलेंस की व्यवस्था की गई थी।तय रूट के चौक पर सेल कर्मीयों के द्वारा प्रतिभागियों को गुलकोज एवं नारंगी के साथ साथ प्रमाण कुपन दिया जा रहा था।भारी बारिश होने के वावजूद प्रतिभागियों ने जोश खरोश से दौरे।

प्रतियोगिता मे प्रत्येक ग्रुप से अगले आठ प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया।सेल दिवस के अवसर पर बोलानी टाउनशिप के जे एन आर सी के सभागार मे एक कार्यक्रम आयोजित कर बोलानी लौह अयस्क खादान मे विभिन्न विभागों मे कार्यरत कर्मचारी जिन्होंने 25वर्ष पुरा किया।उन्हें बोलानी लौह अयस्क खादान के सीजीएम के हाथो एक उपहार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित कर गिया एवं मिठाई खिलाया गया।25वर्ष का कार्य सेवा देने वाले 46कर्मचारियों मे मुख्य रुप से नवकिशोर नायक,अरविंद साही,लक्ष्मण ठाकुर, संजय प्रसाद, सरोज कु.माहापात्रा समेत अन्य कर्मचारी शामिल थै। सेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे बोलानी खादान के सीजीएम श्री जयदेव चट्टोपाध्याय के साथ साथ सेल के सभी विभाग अधिकारी उपस्थित रहे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version