सोशल संवाद/डेस्क : उत्थान संस्थान ने मनाया ट्रांसजेंडर डे उत्थान संस्था संस्थापक सचिव अध्यक्ष और तृतीय लिंग समाज माध्यम से एमजीएम अस्पताल में सुबह का नाश्ता बाटा गया जिसमें तृतीय लिंग समुदाय का ट्रांसजेंडर डे के दिन यह संदेश हुआ कि लोगों ने हमेशा हमें मांगते हुए ही देखा है और लोग यही समझते हैं कि हमेशा किन्नर समाज मांगता ही हैं जबकि ऐसा नहीं है किन्नर समाज बहुत तरह के अच्छे कार्य करते हैं कुछ समझ में दिखाते हैं और कुछ नहीं दिखते हैं.
हम समाज को इस मध्यम संदेश देना चाहते हैं कि समाज अपने नजरियों को बदले अगर हम आपसे मांगते हैं तो हम भी कहीं पर दान करते हैं क्योंकि यही जीवन है. हम लाचार नहीं हम बेकार नहीं हैं हम भी पढ़े लिखे हैं समाज ने हमें कभी समझाही नहीं इसलिए आज हम मांगने पर मजबूर हैं लेकिन हम मांगते हैं तो अपने समाज के लिए कार्य भी करते हैं हमारे हमारे गुरु हमें संभालते हैं पढ़ते हैं लिखते हैं एक काव्य इंसान बनने हैं तो यह आपके देने से ही हो पता है.
क्योंकि जब हम घर से निकलेजाते हैं आज हमें नहीं पूछता लोग हमें नहीं पूछते तो हमारी गुरु हमें संभालते हैं हमें इंसान बनने हैं हमारी जमशेदपुर में नीलू गुरुशकील गुरु और रेखा गुरु है जो की समुदाय को सहयोग देते हैं उनकी वजह से आज किन्नर समाज बच्चाुआ है अपने गुरु को सम्मान करते हैं आज हर एक किन्नर समाज को आज के दिन सम्मान करना करते हैं उनकी वजह से आज हम कीनन का वजूद है.