सोशल संवाद / जमशेदपुर : अनुमंडल पदाधिकारी , जमशेदपुर सब डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस श्रीमती शताब्दी मजूमदार के दिशा निर्देश पर रामनवमी विसर्जन के शुभ अवसर पर चीफ वार्डन अरुण कुमार एवं दयाशंकर मिश्र डिप्टी चीफ वार्डन के नेतृत्व में शहर के कई स्थानों पर विभिन्न डिवीजन के पोस्ट वार्डन एवं स्वयंसेवकों के द्वारा प्राथमिक चिकित्सा शिविर, जलपान शिविर एवं विभिन्न घाटों पर तैराक की व्यवस्था किया गया।
यह भी पढ़े : गोविंदपुर यशोदानगर में अखाड़ा का झंडा हाईटेंशन तार में सटने से पांच झुलसे, एक गभीर टीएमएच रेफर
गांधी मैदान के समीप दया हॉस्पिटल के सहयोग से प्राथमिक चिकित्सा शिविर सह जलपान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें काशिफ राजा खान , खालिद इकबाल एवं दया हॉस्पिटल के डायरेक्टर मुमताज अहमद ने सक्रिय योगदान दिया।मानगो गोल चक्कर पर वार्डन हीरालाल गुप्ता , दयाशंकर सिंह एवं अरविंद कुमार के नेतृत्व में प्राथमिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
साक्ची गोल चक्कर पर वार्डन शंभू नाथ सिंह, अंबर साहू एवं रोहित कुमार के नेतृत्व में प्राथमिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।कदमा रंकणी मंदिर के समीप वार्डन डॉक्टर प्रणव नहा, डॉ उमेश कुमार एवं सुरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में प्राथमिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।सांकची स्वर्ण रेखा घाट पर वार्डन मजहरुल बारी , देवाशीष धीवर एवं राजेंद्र साहू के नेतृत्व में गोताखोर एवं तैराक एवं गोताखोर की व्यवस्था की गई थी।दो मोहनी घाट पर वार्डन गणेश धीवर, लखन धीवर एवं देवेन्दु मंडल के नेतृत्व में तैराक एवं गोताखोर की व्यवस्था की गई थी।
बेली बोधन वाला घाट पर वार्डन रखो हरि धीवर, राजेश कुमार मिश्रा एवं पी. दी. सिंह के नेतृत्व में तैराक एवं गोताखोर की व्यवस्था की गई थी । उपयुक्त कार्यक्रम में सिविल डिफेंस के प्रधान लिपिक सुरेश प्रसाद जी ने भी अहम भूमिका निभाया।