सोशल संवाद/चक्रधरपुर : सावन माह की तीसरी सोमवारी को लेकर कोल्हान के बाबाधाम से प्रसिद्ध महादेवशाल धाम में श्रद्धालुओं का अपार सैलाब उमड़ पड़ा। रविवार शाम से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर प्रांगण और रास्तों में जुटने लगी, जो रात भर जारी रही। लाखों की सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह मुस्तैद रही। पुलिस प्रशासन की ओर से यातायात और भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की गई थी। महादेवशाल धाम में इस अवसर पर आस्था, भक्ति और भव्यता का अनुपम संगम देखने को मिला। में ‘बोल बम’ का जयकारा लगाते कांवरिए पवित्र जलाभिषेक के लिए जुटे।
चक्रधरपुर के पवित्र मुक्तिनाथ घाट से जल संकल्प लेकर कांवरियों ने करीब 40 किलोमीटर की कठिन पैदल यात्रा पूरी कर महादेवशाल धाम पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। पूरा इलाका हर-हर महादेव और बोल बम के नारों से गूंज उठा। कांवरियों की सुविधा के लिए जगह-जगह सेवा शिविर, स्वास्थ्य केंद्र और जलपान की व्यवस्था की गई थी।
सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह मुस्तैद रही। पुलिस प्रशासन की ओर से यातायात और भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की गई थी। महादेवशाल धाम में इस अवसर पर आस्था, भक्ति और भव्यता का अनुपम संगम देखने को मिला।








