---Advertisement---

सावन के तीसरी सोमवारी पर 21 हजार शिवभक्त भगवान भोलेनाथ का करेंगे जलाभिषेक

By Annu kumari

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ डेस्क: सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में श्रावण महोत्सव के निमित्त तीसरे सोमवारी को होने वाले सामूहिक जलाभिषेक यात्रा के आयोजन को लेकर सोमवार को सूर्य मंदिर समिति की महत्वपूर्ण आम बैठक सम्पन्न हुई। समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सूर्य मंदिर समिति द्वारा 28 जुलाई
तीसरी सोमवारी को होने वाले जलाभिषेक यात्रा की सफलता व भव्यता हेतु विभिन्न पहुलओं पर चर्चा की गई। इस दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास एवं संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह मुख्यरूप से मौजूद रहे। इस आम बैठक में सूर्य मंदिर समिति ने आय-व्यय का विस्तृत लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने ध्वनिमत से पारित किया।

यह भी पढ़ें ; गोपाल खेमका मर्डर के लिए 10 लाख की हुई थी डील

बैठक में अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आगामी 28 जुलाई को सुबह 7 बजे शिवभक्त बारीडीह बस्ती हरि मंदिर मैदान में एकत्रित होंगे। जहां से जलपात्र में जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए सूर्य मंदिर के शिवालय में बाबा भोलेनाथ का श्रद्धापूर्वक जलाभिषेक करेंगे। मंदिर समिति की ओर से 21 हजार श्रद्धालुओं के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है। शिवालय में जलाभिषेक के बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण होगा। जलाभिषेक यात्रा में भजन टीम के द्वारा मनोरम झांकी प्रस्तुत की जाएगी एवं श्रद्धालुओं को भोलेनाथ के गीत-भजनों से माहौल को भक्तिमय बनाने की तैयारी की गयी है। बैठक के दौरान आयोजन की सफलता में जनसहयोग का आह्वान किया गया। जिसपर श्रद्धालुओं की ओर से सहयोग राशि जमा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास ने कहा कि जलाभिषेक यात्रा सामाजिक समरसता का प्रतीक है, जो सभी वर्गों को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य करती है। आस्था और श्रद्धा से ओतप्रोत यह यात्रा प्रत्येक वर्ष भक्तों के सहयोग से सफल होती रही है और इस वर्ष भी यह यात्रा ऐतिहासिक व भव्य रूप में सम्पन होगी। उन्होंने विशेष रूप से शहर के शिवभक्तों से आग्रह किया कि तीसरे सोमवार को अधिक से अधिक संख्या में इस पवित्र यात्रा में भाग लें।

वहीं, संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि आस्थावान श्रद्धालुओं के सहयोग से हर वर्ष सामूहिक जलाभिषेक यात्रा सफल हुई है और इस वर्ष भी यह भव्य एवं ऐतिहासिक होगी। उन्होंने शहर के शिवभक्तों से तीसरे सोमवारी को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि सूर्य मंदिर समिति की जलाभिषेक यात्रा जमशेदपुर ही नही अपितु पूरे झारखंड में अद्भुत एवं ऐतिहासिक है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment