---Advertisement---

विश्व युवा कौशल दिवस पर जेवियर पब्लिक स्कूल डोरकासाई में छात्रों ने दिखाया शानदार हुनर

By Riya Kumari

Published :

Follow
On World Youth Skills Day, students of Xavier Public School Dorkasai displayed their amazing skills

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : जेवियर पब्लिक स्कूल डोरकासाई में आज विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा के•जी के छात्र और छात्राओं द्वारा कविता पाठ से हुआ । इनकी कविताएं दिल को छू लेने वाली और प्रेरणादायक थी । अगला कार्यक्रम कक्षा एक और दो के छात्रों द्वारा बनाया गया मनमोहक पेंटिंग था, जिसमें बच्चों ने अपनी कल्पना उड़ान को चित्रों में समाहित कर अपनी कला का प्रदर्शन किया ।  वाकशास्त्र में निपुण कक्षा तीन और चार के छात्राओं ने अपनी कहानियों के माध्यम से सभी को सरोबार कर लिया ।  

यह भी पढ़े : जेवियर पब्लिक स्कूल में युवा कौशल दिवस पर छात्रों ने प्रतिभा और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया

कक्षा 5 और कक्षा छह  के छात्रों के लिए आज के कार्यक्रम का विषय था “मेरा कौशल मेरी शक्ति” इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा बनाया गया पोस्टर दिल को छू लेने वाला था| इसमें कक्षा छह की छात्रा हिमाक्षी भकत  और प्रिया लामा का प्रदर्शन दमदार रहा । कक्षा  सात से दस के  बच्चों ने शब्दों के मोती को पिरोकर ” मेरा कौशल मेरी शक्ति” और “युवा वर्ग की भूमिका और बेहतर भारत का निर्माण” विषय पर निबंध प्रतियोगिता में अपनी अहम भूमिका निभाकर शिक्षकों को विजेता का नाम चुनने में समस्या खड़ी कर दी, क्योंकि सभी लोग एक दूसरे पर भारी पड़ रहे थे ।

अंतिम कार्यक्रम था कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों का जहां सभी ने अपने स्वतंत्रता का पूरा उपयोग कर वाद विवाद प्रतियोगिता द्वारा वातावरण को जिज्ञासु बना दिया उनकी प्रतियोगिता का विषय था “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की कोई सीमा नहीं होनी चाहिए ” ।  इस कार्यक्रम के मुख्य विजेता कक्षा ग्यारहवीं का छात्र ध्रुव कुमार  कुल मिलाकर आज का कार्यक्रम वह सफल ज्ञान दायक और रोमांचक था । स्कूल के प्रधानाध्यापक राजीव रंजन ने अपने जोशीले भाषण द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित किया । अन्य सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने अहम भूमिका निभाई ।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment