सोशल संवाद/ डेस्क: जमशेदपुर में एक बार फिर से अपराधी बेलगाम हो चले हैं। जहां लगातार दूसरे दिन शहर में गोली चलने की घटना के बाद पुलिसिया तंत्र पर सवाल उठने लगे हैं। आपको बता दें कि गुरुवार देर रात करीब 9 बजे बिष्टुपुर थाना अंतर्गत खाऊ गली के समीप बेखौफ अपराधियों ने सीकेपी विधायक सुखराम उरांव के प्रतिनिधि समरेश सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया है। उनका इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा है।
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड
इधर घटना के 24 घंटे बाद ही बागबेड़ा थाना अंतर्गत एलबीएसएम कॉलेज रोड के समीप एक गल्ला व्यवसायी आशीष भगत नामक युवक को अपराधियों ने उस वक्त गोली मार दी जब वह अपनी दुकान में बैठा था। बताया जाता है कि चार से पांच की संख्या में अपराधी वहां पहुंचे थे. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं गंभीर रूप से घायल आशीष को देर रात टाटा मुख्य अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है।
बताया जाता है कि आशीष को गोली दाहिने कंधे पर लगी है. आशीष के दोस्त ने बताया कि बीते 9 जुलाई को पालकी निकालने को लेकर मोहल्ले के ही कुछ युवकों के साथ विवाद हुआ था। उसने आशंका जताई है कि यह घटना उसी विवाद से जुड़ा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं लगातार दूसरे दिन गोली चालन की घटना के बाद शहर में दहशत का माहौल है।