---Advertisement---

करंट लगने से एक व्यक्ति की हुई मौत ,टाटा पावर पर लगा लापरवाही का आरोप

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
बिजली करंट लगने से एक व्यक्ति की हुई मौत

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बोलानी थाना क्षेत्र अतंर्गत माडर्न हार्टिंग में बिजली के संपर्क में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान उदिया महाकुड के रूप में हुई ,घटना बीते गुरुवार के दिन के लगभग 11 बजे की है। प्राप्त सुचना अनुसार उदिया महाकुड डयूटी से आकर कपड़े बदलने के क्रम में विधुत तार के चपेट मे आ गए। लगभग 20मिनट के बाद परिजनों ने आकर हालत देख बोलानी अस्पताल ले गए ,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशितलोगो ने बोलानी अस्पताल में शव रखकर मुआवजे की मांग की।

यह भी पढ़े : बाघमारा हादसे पर सरयू राय का बड़ा आरोप: अवैध खनन और हत्या की साजिश

ततपश्चात टाटा पावर अधिकारी मृतक उदिया महाकुड के बड़े पुत्र को अनुबंधित कर्मचारी के रुप में टाटा पावर में नियोजित करने की बात कही और मृतक के अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक राशि सहायता की भी मांग रखी । परिजनो के अनुसार बीते चार – पाँच दिनो पूर्व टाटा पावर कंपनी के आपूर्ति बिजली मे घर निकट तार डेमेज के कारण शार्टसर्किट हो रहा था,जिसका शिकायत किया गया था,परंतु टाटा पावर अधिकारियो ने कोई कदम नही उठाया। बोलानी पुलिस एक मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भेजने की तैयारी की

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version