सोशल संवाद/ डेस्क: दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्नातक (यूजी) कोर्स में एडमिशन के लिए दूसरा चरण जल्द ही शुरू होने वाला है। सीयूईटी यूजी 2025 में पास होने वाले स्टूडेंट्स डीयू के एडमिशन पोर्टल admission.uod.ac.in पर 08 जुलाई 2025 से अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स चुन सकेंगे. डीयू में दाखिले का पहला चरण यानी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फिलहाल चल रही है। जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे 14 जुलाई तक फॉर्म भर सकते हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी इस बार 69 कॉलेजों में 71,624 सीटों पर एडमिशन देगा। ऑटो-एक्सेप्ट फीचर जैसी नई सुविधाओं से प्रवेश प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। दूसरे चरण में स्टूडेंट्स को अपनी प्राथमिकताएं (प्रोग्राम और कॉलेज) ध्यान से चुननी होंगी। एक बार सबमिट करने के बाद फॉर्म दोबारा नहीं खुलेगा। डीयू ने सलाह दी है कि स्टूडेंट्स अपनी पसंद की सूची तैयार रखें और समय सीमा से पहले सबमिट कर दें। यह प्रक्रिया सीयूईटी स्कोर के आधार पर होगी और नई टाई-ब्रेकर पॉलिसी में 10वीं कक्षा के अंक भी शामिल किए गए हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन शेड्यूल 2025
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 01 अगस्त 2025 से नया शैक्षणिक सत्र शुरू करने का लक्ष्य बनाया है. इसलिए समय पर आवेदन करना जरूरी है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS-UG) 2025 के तहत दूसरे चरण की शुरुआत की घोषणा कर दी है. प्राथमिकता भरने के लिए 8 जुलाई 2025 से 14 जुलाई रात 11:59 बजे तक का समय दिया गया है। अगर स्टूडेंट सबमिट पर क्लिक नहीं करेगा तो भी ऑटो-लॉकिंग के जरिए विकल्प खुद ही फ्रीज़ हो जाएंगे।
जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे भी 14 जुलाई तक पहला चरण (रजिस्ट्रेशन) पूरा करके सीधे दूसरे चरण में एंट्री कर सकते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इस बार एक करेक्शन विंडो भी शुरू की है. जो स्टूडेंट्स पहले ही रजिस्टर कर चुके हैं, वे 6 से 11 जुलाई रात 11:59 बजे तक एक बार अपना फॉर्म खोलकर सुधार कर सकते हैं. ध्यान रहे, फॉर्म सिर्फ एक बार खोला जा सकता है और उसमें सभी बदलाव एक ही बार में करने होंगे.
दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन टाइमलाइन
दूसरे चरण की एडमिशन प्रक्रिया (CSAS-UG 2025):
- जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे भी 14 जुलाई तक पहला चरण (रजिस्ट्रेशन) पूरा करके सीधे दूसरे चरण में एंट्री कर सकते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इस बार एक करेक्शन विंडो भी शुरू की है. जो स्टूडेंट्स पहले ही रजिस्टर कर चुके हैं, वे 6 से 11 जुलाई रात 11:59 बजे तक एक बार अपना फॉर्म खोलकर सुधार कर सकते हैं. ध्यान रहे, फॉर्म सिर्फ एक बार खोला जा सकता है और उसमें सभी बदलाव एक ही बार में करने होंगे.
पहले चरण में रजिस्टर्ड छात्रों के लिए करेक्शन विंडो- 6 जुलाई से 11 जुलाई रात 11:59 बजे तककोर्स और कॉलेज की प्राथमिकताएं भरना- 8 जुलाई से 14 जुलाई रात 11:59 बजे तकऑटो-लॉकिंग ऑफ प्रेफरेंसेस- 14 जुलाई रात 11:59 बजेसिम्युलेटेड रैंक की घोषणा- 15 जुलाई शाम 5 बजेप्राथमिकता बदलने की विंडो- 15 जुलाई शाम 5 बजे से 16 जुलाई रात 11:59 बजे तकपहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी- 19 जुलाई शाम 5 बजेसीट एक्सेप्ट करने की अंतिम तिथि (राउंड 1)- 19 जुलाई से 21 जुलाई शाम 4:59 बजे तककॉलेज द्वारा आवेदन सत्यापन (राउंड 1)- 19 जुलाई से 22 जुलाई शाम 4:59 बजे तकऑनलाइन फीस भुगतान की आखिरी तारीख (राउंड 1)- 23 जुलाई शाम 4:59 बजेछात्रों के लिए खाली सीटों की सूची- 24 जुलाई शाम 5 बजेप्राथमिकताओं को फिर से ऑर्डर करने की विंडो- 24 जुलाई से 25 जुलाई शाम 4:59 बजे तकदूसरी अलॉटमेंट लिस्ट जारी- 28 जुलाई शाम 5 बजेसीट एक्सेप्ट करना (राउंड 2)- 28 जुलाई से 30 जुलाई शाम 4:59 बजे तककॉलेज द्वारा आवेदन सत्यापन (राउंड 2)- 28 जुलाई से 31 जुलाईऑनलाइन फीस भुगतान की अंतिम तारीख (राउंड 2)- 1 अगस्त शाम 4:59 बजे