---Advertisement---

जेम्को में टाटा स्टील की चहारदीवारी का विरोध, डीसी को सौंपा ज्ञापन

By Riya Kumari

Published :

Follow
Tata Steel

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जेम्को मैदान के ठीक बगल में गुरुद्वारा रोड से मिश्रा बागान तक टाटा स्टील की ओर से चहारदीवारी किए जाने का विरोध बस्ती के लोगों ने किया है. बस्ती के लोगों ने इसके विरोध में आज जिले के डीसी को ज्ञापन सौंपा गया. इस बीच चहारदीवारी निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की गई है. साथ में बस्ती के लोगों को होने वाली समस्याओं से भी अवगत कराया गया है. मौके पर संतोष सिंह, रामचंद्र प्रसाद, राजकिशोर प्रसाद, मुकेश कुमार, उमाशंकर, प्रीतम सिंह, प्रियंका देवी, सुमित प्रसाद, रासमुनी देवी, मंजू देवी, दिनेश समेत काफी संख्या में बस्तीवासी उपस्थित थे.

यह भी पढ़े : जयपुर में कांग्रेस-जिला उपाध्यक्ष ने कार से 9 को कुचला:3 की मौत, शराब के नशे में 7km तक दौड़ाता रहा

टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट से मिले बस्तीवासी

पूरे मामले में बस्ती के लोगों ने टाटा स्टील के लैंड डिपार्टमेंट से भी इसकी शिकायत की है. बस्ती के लोगों का कहना है कि अगर चहारदीवारी की जाती है तो यहां पर निवास करने वाले 20 घर में रहने वाले लोगों का निकास ही बंद हो जाएगा.

सुविधा से वंचित रखने का विरोध

करनदीप सिंह का कहना है कि कंपनी की ओर से चहारदीवारी कर 20 घरों को सड़क की सुविधा से वंचित करने का काम प्रबंधन की ओर से किया जा रहा है. यह गलत है. मामले को लेकर चरणवध आंदोलन के तहत विधायक, सांसद एवं मंत्री से भी मिलकर विरोध किया जाएगा।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---