---Advertisement---

नरवेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल बिस्टुपुर में क्लास 9 और 11 के अलग-अलग सेक्शन में फेल हुए बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट करने की आदेश

By Nidhi Ambade

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/जमशेदपुर: अभिभावक संघ के समक्ष नरवेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल बिस्टुपुर में कक्षा IX और XI के अलग-अलग सेक्शन में फेल हुए बच्चों के अभिभावकों ने मौखिक रूप में शिकायत दर्ज कराते हुए जो बाते रखी है वे इस प्रकार है।

बच्चों का क्लाए IX और XI के फस्ट टर्म में एकेडमिक रिकार्ड खराब होने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा उन बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए एक्स्ट्रा क्लास लेने की बात कही थी पर इस पूरे सत्र में केवल दो ही एक्स्ट्रा बनाए लिए गए जबकि ऐसे बच्चों पर स्कूल प्रबंधन और स्कूल के शिक्षक को विशेष ध्यान देने की जरूरत थी। इसके अलावा यह भी बात सामने आई है कि इस स्कूल के शिक्षक अभिजीत चटर्जी जो इस स्कूल के वाइस ।

प्रिंसीपल भी है उनके द्वारा कोचिंग क्लास चलाए जाते है जिसमें स्कूल के दो और शिक्षक रोम्पा और स्वपनिल घोष भी क्लास लेते हैं और वे सभी शिक्षक स्कूल के बच्चों को इस कोचिंग क्लास में टियूशन लेने के लिए दबाव देते है। इसके अलावा यह बात सामने आई है कि इस स्कूल इंग्लिश विषय के शिक्षक स्वेता जो स्कूल में इंग्लिश का प्रश्न पत्र भी सेट करते हैं वे अपने पास टियूशन पढ़ने वाले बच्चों को इंग्लिश का पहले से ही इस तरह नोट्स उपलब्ध करा देती है उस नोट्स में से 80% प्रश्न परीक्षा में टैली कर जाते हैं।

ऐस में उपरोक्त बातों से यह साफ प्रतित होता है कि इस स्कूल के शिक्षक शिक्षा के नाम पर बच्चों से भेद्‌भाव करते रहे है जिसका नतीजा है कि इस स्कूल में 50 से ज्यादा की संख्या में बच्चों का फेल होना जो जॉच का विषय है। अगर थोक भाव में बच्चे फेल हुए है तो स्कूल प्रबं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट