---Advertisement---

निजी स्कूलों में बीपीएल सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश

By Riya Kumari

Published :

Follow
Order to start the process of enrollment on BPL seats in private schools

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /जमशेदपुर : निजी स्कूलों में आरक्षित सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। शिक्षा विभाग की ओर से आवेदनों की जांच प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। निजी स्कूलों में इसी सप्ताह से आरक्षित सिटी को सीटों पर बीपीएल बच्चों का नामांकन क्यों किया जाएगा। शिक्षा विभाग के आरटीए विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल के बाद स्कूलों में आवेदन भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी। विभाग की ओर से अभी सभी जमा आवेदनों के सर्टिफिकेट जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। अब तक कुल डेढ़ सौ से अधिक आवेदन सर्टिफिकेट में गड़बड़ी होने के कारण रद्द किया गया है। सर्टिफिकेट को संबंधित विभागों को जांच के लिए भेजा गया था सर्टिफिकेट जांच प्रक्रिया होने के बाद स्कूलों को भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी।

यह भी पढ़े : खेल-खेल में बच्चे करेंगे पढ़ाई,  एफएलएन में किए गए नए प्रोग्राम अपलोड

लेट शुरू होगा सेशन

निजी स्कूलों में नर्सरी की कक्षाएं मार्च माह में भी शुरू कर दी गई है जबकि अभी आरक्षित सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया शुरू भी नहीं हो पाई है एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने में अभी एक सप्ताह से अधिक लगा सकते हैं। स्कूल भी अपने स्तर से आवेदनों और सभी सर्टिफिकेट की जांच करेंगे। ऐसे में बीपीएल सीटों पर एडमिशन लेने वाले बच्चों का सेशन देर से शुरू होगा। बीपीएल सीटों पर एडमिशन के लिए विभाग की ओर से स्कूलों को आवेदन भेजने की प्रक्रिया अप्रैल में 16 अप्रैल से शुरू होगी। विभाग से स्कूलों को आवेदन भेजने के बाद स्कूलों द्वारा विभागों को एडमिशन के लिए बुलाया जाएगा।

तीन हज़ार से अधिक आए आवेदन

अभी तक 1750 सीटों के लिए 3000 से अधिक आवेदन आए हैं। 2024- 25 सत्र में बीपीएल सीटों के लिए 2740 आवेदन आए थे। 2025-26 इस बार 3000 से अधिक आवेदन आए हैं। जिले के सीबीएसई और आईसीएसई मान्यता प्राप्त कुल 57 स्कूलों में आरटीई के तहत आरक्षित सीटों पर एडमिशन होगा। 2025 26 सत्र में आवेदन की प्रक्रिया लेट शुरू होने के कारण एडमिशन प्रक्रिया और नया सत्र भी लेट शुरू होगी। ऐसे में इन सीटों पर एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार पांडे ने मार्च महीने में आवेदन भेजने की बात कही गई थी लेकिन सर्टिफिकेट जांच में पूरे माह लगे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---