सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बड़बिल नगरपालिका क्षेत्र मे सोमवार को बड़बिल प्रेस क्लब का सांगठनिक चुनाव संपन्न हुआ। पाँच पदो के लिए चुनाव हुआ था।बड़बिल प्रेस क्लब के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, महासचिव ,कोषाध्यक्ष के लिए पाँच प्रत्याशी थे,जिनका कोई प्रतिद्वंद्वी नही होने पर निर्विरोध चुने गए,जिसमे अध्यक्ष -सुबोध दास,उपाध्यक्ष – मकरध्वज बाध,सचिव – मधुसूदन साहू, महासचिव -अंशुमान प्रधान, कोषाध्यक्ष -सीताराम दिक्षित को पद भार दिया गया।
बड़बिल प्रेस क्लब मे संपन्न चुनाव मे निर्वाचन अधिकारी के रूप मे बड़बिल प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार सह अधिवक्ता बलराम माहंती थे। निर्विरोध निर्वाचित प्रतिनिधियों को उपस्थित बड़बिल प्रेस क्लब के सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत किया।नये कमिटी मे सलाकार के रूप मे वरिष्ठ पत्रकार बलराम माहंती के साथ साथ देवप्रिय राना,अजय गिरी रहेगे।