---Advertisement---

पैडमैन तरुण को मिला “आइकॉन ऑफ झारखंड” अवॉर्ड, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी जी के हाथों रांची में मिला सम्मान

By Riya Kumari

Published :

Follow
Padman Tarun received the "Icon of Jharkhand" award, honored by former Chief Minister Babulal Marandi in Ranchi

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / रांची / जमशेदपुर : झारखंड के पैडमैन के नाम से मशहूर तरुण कुमार को “आइकॉन ऑफ झारखंड” अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। राजधानी रांची स्थित ऑड्रे हाउस सभागार में रफ्तार फाउंडेशन और रफ्तार मीडिया के द्वारा शुक्रवार को आयोजित जोहार संवाद 2025 कार्यक्रम के दौरान झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी जी के द्वारा पैडमैन तरुण को आइकॉन ऑफ झारखंड अवॉर्ड प्राप्त हुआ। तरुण सामाजिक संस्था निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक है, जो पिछले 15 वर्षों से भी ज्यादा समय में झारखंड के ग्रामीण इलाके में बच्चों व युवाओं से जुड़े मुद्दों पर कार्य कर रहे है।

यह भी पढ़े : हर हर महादेव सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त एवं वरीय आरक्षी अधीक्षक से मुलाक़ात कर भजन संध्या हेतु आमंत्रित किया

माहवारी स्वच्छता , जेंडर समानता व शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में पिछले कई वर्षों से ग्रासरूट पर काम करते हुए उन्हें बच्चे अब “पैडमैन भैया” के नाम से जानते है। तरुण ने बताया कि हर सम्मान के बाद ग्रामीण बच्चों के बेहतरी के लिए किए जा रहे प्रयासों के प्रति भावनाएं और भी मजबूत होती है, कार्यों के प्रति जिम्मेवारी और भी बढ़ती है। संसाधनों के अभाव में भी लगातार सामूहिक भागीदारी व स्वयंसेवी प्रयासों से भी बुनियादी समस्याओं का समाधान निकाले जाने की कोशिश की जानी अहम है।

जोहार संवाद कार्यक्रम के दौरान झारखंड के शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास, संस्कृति व सम्बंधित जनहित मुद्दों पर नामचीन राजनीतिज्ञों व विशेषज्ञों ने विस्तार से अपनी राय रखी। कार्यक्रम को झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो, कृषि पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, दीपिका पाण्डेय सिंह, सरयू राय समेत पक्ष विपक्ष के कई विधायकगणों व गणमान्य अतिथियों ने संबोधित किया। मौके पर राज्य भर से आए हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक, सांस्कृतिक, सिनेमा व मीडिया जगत के सैकड़ों प्रतिनिधि उपस्थित थे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---