December 27, 2024 1:59 am

स्टील स्ट्रिप्स कंपनी में हाईड्रा के नीचे दबने से कर्मचारी की दर्दनाक मौत, मुआवजा में 51 लाख और पत्नी को मिलेगा स्थायी नौकरी

स्टील स्ट्रिप्स कंपनी में हाईड्रा के नीचे दबने से कर्मचारी की दर्दनाक मौत

सोशल संवाद / जमशेदपुर : गोविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स के स्थायी कर्मचारी जय प्रकाश की हाईड्र वाहन के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गयी. परसुडीह थाना के गोलपहाड़ी क्षेत्र के रहने वाले जय प्रकाश कंपनी में करीब 12.30 बजे हाईड्र वाहन के साथ मटेरियल लेकर चल रहे थे. इस दौरान वे हाईड्रा के नीचे गिरने से दब गये. वहीं दर्दनाक मौत हो गयी. आनन-फानन में सहकर्मियों द्वारा टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने कंपनी का गेट जाम कर दिया. घंटो गेट जाम रहने से कर्मचारियों का आना जाना बंद हो गया.

यह भी पढ़े : बर्मामाइंस लाल बाबा फाउंड्री अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर भारी विरोध, हो- हंगामा के बीच प्रशासन ने टीम को रोका

इसके बाद कंपनी के जमशेदपुर प्रमुख विनित अग्रवाल व कंपनी के मान्यता प्राप्त झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन के अध्यक्ष आनंद बिहारी दूबे के साथ मृतक के परिजनों के बीच मुआवजा 51 लाख के साथ ही स्थायी नौकर देने पर समझौता हुआ. इसमें मृतक जयप्रकाश के पत्नी लक्ष्मी देवी, पिता गोपाल को एक लाख नकद समेत 50 लाख राशि देने पर सहमति बनी. इसके अलावा मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी को एक साल कैजु्वल पेरोल के बाद स्थायी कर दिया जाएगा. क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी ने नकद राशि समेत समझौता पत्र सौंपा. मृतक के दो संतान है.

शनिवार को अंत्येष्टी करने की बात कही गयी. वहीं गेट जाम करने के दौरान जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज, मुखिया सोनका सरदार, रंजीत सरदार, अप्पु तिवारी, संजय मालाकार, बिमल बैठा, विजय यादव, शैलेश सिंह, धर्मवीर सिंह, संगीता कुमारी, पिंकी सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर