सोशल संवाद / डेस्क : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में 11 अप्रैल की देर रात को हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया था। जिसके बाद से जारी सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने शनिवार को 1 M4 राइफल, 2 Ak47 राइफल, 11 मैगजीन, 65 M4 गोलियां और Ak47 की 56 गोलियां, साथ ही टोपी, दवाइयां, प्राथमिक उपचार सामग्री और मोजे बरामद किए हैं। दवाओं पर पाकिस्तान और लाहौर का पता लिखा है। अधिकारियो के अनुसार मारे गए तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे। इनमें टॉप कमांडर सैफुल्लाह भी शामिल था।
वहीं, जम्मू-जिले के अखनूर में शनिवार को एक मुठभेड़ में 9 पंजाब रेजिमेंट के JCO कुलदीप चंद शहीद हो गए थे। यहां शुक्रवार देर रात एनकाउंटर शुरू हुआ था। सेना ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी थी। इससे पहले 4 और 5 अप्रैल को जम्मू में LoC पर RS पुरा सेक्टर पर BSF के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था। 1 अप्रैल को LoC पर एनकाउंटर में 4-5 पाकिस्तानी घुसपैठियों मारे गए थे।
सेना ने शहीद JCO को श्रद्धांजलि दी
शहीद हुए जवान JCO कुलदीप चंद को व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने श्रद्धांजलि दी। कोर ने लिखा, ‘GOC व्हाइट नाइट कोर और सभी सैनिक सूबेदार कुलदीप चंद की सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं। वे आतंकियों की घुसपैठ रोकने के लिए चलाए गए ऑपरेशन का नेतृत्व करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।’ कुलदीप चंद 9 पंजाब रेजिमेंट के सिपाही थे। वे जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर (JCO) के पद पर तैनात थे।