December 22, 2024 10:38 pm

डिनर के लिए बैंगलोर के होटल पहुंची पाकिस्तान क्रिकेट टीम

सोशल संवाद/ डेस्क : पाकिस्तान ने विश्व कप 2023 में तीन मैच खेले हैं और इस दौरान दो मैचों में हार का सामना किया. उसे आखिरी मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से हराया था. अब पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा. यह मैच बैंगलोर में खेला जाएगा. इसके लिए टीम बैंगलोर पहुंच गई है. वही पाक खिलाड़ियों ने मैच से पहले होटल पहुंच कर डिनर किया. दरअसल पीसीबी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.

इसमें पाक खिलाड़ी एक होटल में डिनर इन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बाबर आजम, शादाब खान और इमाम उल हक समेत कई क्रिकेटर्स टीम बस से उतरते हुए दिखे. इसके बाद होटल पहुंचकर डिनर किया और साथ ही खिलाड़ियों ने फोटो सेशन भी किया.

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने विश्व कप 2023 में पहला मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला. यह मैच उसने हैदराबाद में 81 रनों से जीत लिया. इसके बाद श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया. उसने यह मैच भी 6 विकेट से जीत लिया. लेकिन पाक टीम लगातार दो मैचों में जीत के बाद तीसरे मुकाबले में हार गई. उसे भारत ने अहमदाबाद में हरा दिया.

अगर पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो टीम इंडिया टॉप पर है. उसने 3 मैच खेलते हुए सभी में जीत दर्ज की. वहीं पाकिस्तान की टीम चौथे नंबर पर है. उसने 3 में से 2 मैच जीते हैं.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर