सोशल संवाद/ डेस्क : पाकिस्तान ने विश्व कप 2023 में तीन मैच खेले हैं और इस दौरान दो मैचों में हार का सामना किया. उसे आखिरी मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से हराया था. अब पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा. यह मैच बैंगलोर में खेला जाएगा. इसके लिए टीम बैंगलोर पहुंच गई है. वही पाक खिलाड़ियों ने मैच से पहले होटल पहुंच कर डिनर किया. दरअसल पीसीबी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.
इसमें पाक खिलाड़ी एक होटल में डिनर इन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बाबर आजम, शादाब खान और इमाम उल हक समेत कई क्रिकेटर्स टीम बस से उतरते हुए दिखे. इसके बाद होटल पहुंचकर डिनर किया और साथ ही खिलाड़ियों ने फोटो सेशन भी किया.
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने विश्व कप 2023 में पहला मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला. यह मैच उसने हैदराबाद में 81 रनों से जीत लिया. इसके बाद श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया. उसने यह मैच भी 6 विकेट से जीत लिया. लेकिन पाक टीम लगातार दो मैचों में जीत के बाद तीसरे मुकाबले में हार गई. उसे भारत ने अहमदाबाद में हरा दिया.
अगर पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो टीम इंडिया टॉप पर है. उसने 3 मैच खेलते हुए सभी में जीत दर्ज की. वहीं पाकिस्तान की टीम चौथे नंबर पर है. उसने 3 में से 2 मैच जीते हैं.
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : दिनांक 21.12. 2024 को आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में आठवां…
सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बड़बिल नगरपालिका क्षेत्र में विश्व ध्यान दिवस के…
सोशल संवाद / बड़बिल ( रिपोर्ट - संजय सिन्हा ) : बड़बिल -बोलानी टाउनशिप के…
सोशल संवाद / जमशेदपुर: हर हर महादेव सेवा संघ ने सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा है कि आज सुबह से…