सोशल संवाद/डेस्क : पाकिस्तान के गेंदबाज हसन अली ने दावा किया है कि अगर पाकिस्तानी क्रिकेट लीग में उनके खिलाड़ी अच्छा खेलते हैं, तो उन्हें देखने के लिए फैंस इंडियन प्रीमियर लीग छोड़ देंगे। 30 साल के मीडियम फास्ट बॉलर पाकिस्तान क्रिकेट लीग (PSL) शुरू होने से पहले जियो TV से बात कर रहे थे। उन्होंने PSL के भारतीय लीग IPL से क्लैश के सवाल पर कहा- ‘फैंस ऐसे टूर्नामेंट देखते हैं, जहां मनोरंजन के साथ अच्छा क्रिकेट होता है। अगर हम PSL में अच्छा खेलते हैं, तो दर्शक हमें देखने के लिए IPL छोड़ देंगे।’
ये भी पढ़े :फिर टूटा माही फैन्स का दिल, पंजाब किंग्स के सामने फीकी पड़ी चेन्नई सुपर किंग्स
पाकिस्तान के इंटरनेशनल शेड्यूल के कारण PSL की शुरुआत 11 अप्रैल से हो रही है। इसी समय भारत में IPL चल रहा है। आमतौर पर PSL का आयोजन फरवरी-मार्च के बीच होता है।
हसन अली का PSL करियर
हसन अली ने अभी तक PSL में कुल 82 मैच खेलें है। जिसमें उन्होंने 8.03 की इकॉनमी से 108 विकेट झटके हैं। अपने PSL करियर में वो पेशावर जाल्मी, इस्लामाबाद यूनाइटेड और कराची किंग्स की तरफ से खेल चुके हैं।
PSL के बारे में जानिए
PSL भारतीय लीग IPL के जैसा टी-20 टूर्नामेंट है। इस साल टूर्नामेंट का 10वां सीजन होगा। टूर्नामेंट चार शहरों कराची, मुल्तान, रावलपिंडी और लाहौर में आयोजित होगा। इसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी। हसन इसमें कराची किंग्स की तरफ से खेलेंगे। यह टूर्नामेंट पिछले साल इस्लामाबाद यूनाइटेड ने जीता था। उससे पहले के दोनों सीजन लाहौर कलंदर्स ने जीते थे। इस सीजन में खेलने वाली टीमों में इस्लामाबाद यूनाइटेड, लाहौर कलंदर्स, क्वेटा ग्लैडिएटर्स, पेशावर जाल्मी, कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस शामिल हैं।