सोशल संवाद/ डेस्क : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 31वें मैच में पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। इस हार के साथ ही बांग्लादेश टीम का विश्व कप 2023 का सफर खत्म हो गया। प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान की टीम पांचवें स्थान पर पहुंच गई है| और उसने सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा हैं।
कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए मैच में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने 45.1 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 204 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान टीम ने फखर जमान और अब्दुल्ला के बीच पहले विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी के दम पर 32.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। पाकिस्तान टीम को अब 2 मैच और खेलने है, जिसमें उनका सामना न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से होना है।
अगर पाकिस्तान की टीम इन बाकी बचे दोनों मैचों में जीत हासिल कर लेगी तो उसके पास 10 अंक हो जाएंगे और सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें टीम की बरकरार रहेगी।
ऐसी स्थिति में पाकिस्तान के लिए जरूरी होगा कि वह कम से कम न्यूजीलैंड को हर हाल में शिकस्त दे. अगर वह इंग्लैंड से हार जाती है तब भी उसके पास उम्मीद बाकी रहेगी. उस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड में से किसी एक को अपने बाकी बचे सभी मुकाबले गंवाने होंगे, साथ ही पाकिस्तान का नेट रन रेट भी कंगारुओं या कीवियों से बेहतर होना जरूरी होगा.
इसके साथ ही पाकिस्तान को यह भी दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान की टीम नीदरलैंड्स और दक्षिण अफ्रीका से हारे लेकिन ऑस्ट्रेलिया से जीते. वहीं श्रींलका न्यूजीलैंड से जीते और भारत व बांग्लादेश में से किसी एक से मैच हार जाए या दोनों से हार जाए. इसके साथ ही पाकिस्तान को नीदरलैड्स के भी एक मैच गंवाने की दुआ करनी होगी.
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने कहा है कि…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : दिनांक 21.12. 2024 को आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में आठवां…
सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बड़बिल नगरपालिका क्षेत्र में विश्व ध्यान दिवस के…
सोशल संवाद / बड़बिल ( रिपोर्ट - संजय सिन्हा ) : बड़बिल -बोलानी टाउनशिप के…
सोशल संवाद / जमशेदपुर: हर हर महादेव सेवा संघ ने सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा है कि आज सुबह से…