---Advertisement---

जोड़ा स्थित सेंट टेरेसा स्कूल के अभिभावकों ने  फीस वृद्धि सहित  विभिन्न समस्याओं से संबंधित माँगपत्र मुख्यमंत्री को सुपुर्द किया

By Riya Kumari

Published :

Follow
Parents of St. Teresa School located in Joda submitted a memorandum to the Chief Minister regarding various problems including fee hike

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / बड़बिल  (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : जोड़ा नगरपालिका क्षेत्र स्थित सेंट टेरेसा स्कूल की मनमानी और  विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में ओडिशा के  मुख्यमंत्री मोहन माँझी  से शिकायत की गई । जानकारी के अनुसार, सेंट टेरेसा स्कूल की  फीस   मे बढ़ोतरी एवं हर महिने ली जा रही   कंप्यूटर की फीस परंतु   विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए कोई सुविधा नहीं दी जाती,इसके साथ ही  स्कूल के वार्षिकोत्सव की भी फीस ली जाती है,स्कुल का आलम यह है,कि , हर साल किताबें बदली जाती हैं, स्कूल में बिजली जाने के बाद डीजी चलाने के लिए फीस दी जाती है, लेकिन डीजी नहीं चलाया जाता।

यह भी पढ़े : झारखंड आंदोलन के नायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

इसके अलावा, यदि कोई अभिभावक स्कूल की फ़ीस की जानकारी में देरी करता है, तो उसके बच्चों पर मानसिक दबाव डाला जाता है और उन्हें बाहर खड़ा कर दिया जाता है। स्कूल में किसी भी तरह की डोपिया या चार पहिया गाड़ियों की सुविधा न होने से भी परेशानी हो रही है। इस संबंध में स्कूल के पोलिसी ने लिखित शिकायत दी और पोलिस ने इसे हल करने के लिए 15 दिन का समय दिया, लेकिन 15 दिन बाद भी उन्होंने कोई समस्या हल नहीं की और इसे स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया। 3 अगस्त को केंदुझार के दौरे के दौरान बाउंड टूर के दिग्गज दक्ष्यों ने सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी से मुलाकात की और इस समस्या के समाधान के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान के लिए कदम उठायें।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---