---Advertisement---

परसुडीह दुष्कर्म मामला: सुधांशु ओझा ने पीड़िता से की मुलाकात, इलाज व सुरक्षा की मांग

By Riya Kumari

Published :

Follow
Parsudih rape case: Sudhanshu Ojha met the victim, demanded treatment and protection

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र में पांच वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी, जमशेदपुर महानगर का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को सदर अस्पताल पहुंचा। जहां महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल जाना और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

यह भी पढ़े : नाग पंचमी के अवसर पर धर्म संस्था मंदिर में काल सर्प दोष निवारण पूजा हुई

इस दौरान जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने सदर अस्पताल में सिविल सर्जन से मिलकर पीड़िता को उचित चिकित्सा सेवा और सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि इस घटना ने समाज को झकझोर दिया है और पीड़ित परिवार असुरक्षा की भावना से गुजर रहा है। उन्होंने पूरे मामले पर जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक से त्वरित संज्ञान लेने की अपील की। सुधांशु ओझा ने कहा कि पीड़िता का बयान कोर्ट में दर्ज हो चुका है और अब जरूरत है कि आरोपी को कठोरतम सजा दिलाई जाए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस मामले में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।

वहीं, उन्होंने स्थानीय पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए। कहा कि पीड़ित परिवार की शिकायत के बावजूद दो दिनों तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं से प्राप्त सूचना के आधार पर उन्होंने स्वयं एसएसपी से बात की, जिसके बाद पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी की गिरफ्तारी की गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोग मामले को राजनीतिक मोड़ देकर आरोपी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं जिसका भाजपा कड़ा विरोध करती है। इस मामले में पार्टी जल्द ही जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों से मिलकर कड़ी कार्रवाई की मांग करेगी।

इस दौरान एस टी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रमेश हांसदा, जिला भाजपा कार्यालय मंत्री सुबोध झा, एस टी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रमेश बास्के, युवा मोर्चा का अध्यक्ष नीतीश कुमार, जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुदीप्तो डे राणा, सुंदरनगर मंडल अध्यक्ष अमित मिश्रा, प्रदीप मुखर्जी, गजेंद्र सिंह, गोविंद पति, मनोज सिंह, सुनील कुमार झा, राजेश प्रसाद, सुनीता बेसरा एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---