---Advertisement---

द्वितीय ओडिशा स्टेट ओपन ताइक्वांडो चैपियनशिप 2025 में बोलानी, जोड़ा एवं बड़बिल के प्रतिभागियों ने 10 पदक जीता

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
द्वितीय ओडिशा स्टेट ओपन ताइक्वांडो चैपियनशिप 2025 में प्रतिभागियों ने 10 पदक जीता

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : कटक में आयोजित द्वितीय ओडिशा राज्य स्तरीय ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 में बड़बिल ताइक्वांडो ऐसोसिएशन के प्रतिभागियों ने 10 पदक अपने नाम किया। बीते 26 तथा 27 अप्रैल को द्वितीय ओडिशा राज्य स्तरीय ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप कटक जे. एन.इंदौर स्टेडियम में आयोजित की गई। इस चैंपियनशिप में ओडिशा राज्य के 15 जिले से लगभग 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस चैंपियनशिप में बड़बिल ताइक्वांडो ऐसोसिएशन के प्रतिभागियों ने 3 स्वर्ण पदक , 5 रजत पदक एवं 2 कास्य पदक अपने नाम किया।

यह भी पढ़े : सिंहभूम चैम्बर ने चिलचिलाती गर्मी को देखते हुये स्कूलों के समय को कम करने हेतु उपायुक्त का कराया ध्यानाकृष्ट

पदक जितने वालो में स्वर्ण पदक -स्वास्तिक मिश्रा,कृषणेंदू राना,सत्यजीत महाकुड तथा रजत पदक -अंकिता सिंह खुटिया, सत्यविका साहु,आदित्या युरेका राज,अभिमन्यु राजवर,अमित सरकार एवं कास्य पदक -अलिसा मुंडा,अमर गोप थे। विजेता प्रतिभागियों को समाजसेवीयो एवं अभिभावकों ने शुभकामनाएं दी तथा प्रतिभागियों को बेहतरीन ट्रेनिंग कर तैयार करने के लिऐ बड़बिल ताइक्वांडो ऐसोसिएशन के ट्रेनर कार्तिक बेहरा को विशेष रूप से धन्यवाद दिया। विदित हो कि बड़बिल ताइक्वांडो ऐसोसिएशन द्वारा जोड़ा,बड़बिल, बोलानी मे क्लास चलाई जा रही है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट