सोशल संवाद / बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा ): विभिन्न त्योहार को देखते हुए भारतीय रेलवे विभाग द्वारा पुरे देश के अगल अलग स्थानो से 7435 पूजा स्पेशल ट्रेन यात्रियों के सुविधा के प्रदान की गई है, तो दुसरी ओर झारखंड ओडिशा के लौहाचंल क्षेत्र के लाइफलाइन कहे जाने वाले हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी ऐक्सप्रेस ट्रेन को रोककर मालगाड़ी को पास कराने के चक्कर में घंटो लेट परिचालन कराने में चक्रधरपुर रेलवै डिविजन एवं हावड़ा डिविजन अपनी अहम भूमिका निमा रही है।
यह भी पढ़े : छठ व्रतियों पर विशेष ध्यान दें जिला प्रशासन – सुधीर कुमार पप्पू
यात्रियो की माने तो अगर हावड़ा से जनशताब्दी ट्रेन 25मिनट लेट चली तो बड़बिल स्टेशन आकर वापस टाटा नगर जं. जाते जाते चार से पाँच घंटे लेट हो जाती है। इन दिनो लोकआस्था पर्व में लौहाचंल क्षेत्र से हजारो श्रद्धालु प्रतिदिन टाटानगर जं. तक जाकर अन्य स्थानो के लिए बस ,ट्रेन की पकड़ने की आस में जनशताब्दी से यात्रा कर रहे है।परंतु जनशताब्दी लेट परिचालन के कारण टाटानगर जं. से अधिकांश यात्रियो की ट्रेन, बस छुट जाती है, और वे प्लैटफॉर्म पर रात बिता रहे है।