सोशल संवाद/ डेस्क: लंबे इंतजार के बाद टाटा – पटना वंदेभारत एक्सप्रेस का समय- सारिणी को रेलवे ने जारी कर दिया। रेलवे के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन टाटा – पटना की 50 किलोमीटर की दुरी मात्र 6.50 घंटे में तय करेगी। आने जाने के क्रम में वंदेभारत एक्सप्रेस का मात्र तीन स्टेशनों में ठहराव होगा। ठहराव वाले स्टेशन में गया को छोङकर ट्रेन मात्र दो मिनट रुकेगी । हालाकि गया स्टेशन में इसका सबसे अधिक पांच मिनट स्टॉपेज होगा।
यह भी पढ़ें : बैंकों में क्लर्क की 10277 पदों पर वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन
टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल 10 सितंबर को होगा। इसको लेकर रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी गई है ।टाटा-पटना सुबह 5.30 बजे खुलेगी और पटना दोपहर12.20 बजे पहुंचेगी।वहीं, पटना से दोपहर 2.15 बजे खुलेगी और रात 9.05 बजे टाटा पहुंचेगी।
टाटा-पटना वंदेभारत एक्सप्रेस का मार्ग और समय
सुबह 5.30 बजे खुलेगी टाटानगर से
आगमन सुबह 7.13 बजे – प्रस्थान- सुबह 7.15 मुरी
सुबह 8.08 बजे – बोकारो स्टील सिटी
सुबह 8.30 बजे – राजाबेरा
सुबह 8.53 बजे – नेताजी सुभाष चंद्र गोमो स्टेशन
सुबह 10.55 बजे – गया
दोपहर 12.20 बजे – पटना पहुंचेगी.
दोपहर 2.15 बजे – पटना से प्रस्थान करेगी
दोपहर 3.40 बजे – गया
शाम 4.58 बजे – नेताजी सुभाष चंद्रबोस गोमो स्टेशन
शाम 6.05 बजे – राजाबेरा
शाम 6.20 बजे – बोकारो स्टील सिटी
शाम 7.08 बजे – मुरी
रात 9.05 बजे – टाटानगर पहुंचेगी.








