सोशल संवाद/डेस्क : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में लचर प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़े बदलाव किए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम निदेशक और मुख्य कोच से लेकर मुख्य चयनकर्ता तक को बदल दिया। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।
इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान वर्तमान बाबर आजम और पूरी टीम को आलोचना का सामना करना पड़ा था। इसके बाद पाकिस्तान के वर्तमान कप्तान बाबर आजम को टीम की कप्तानी भी छोड़नी पड़ी थी। आइए जानते हैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम और स्टाफ के लेवल पर किन्हें नियुक्त किया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद T20 क्रिकेट में तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को नया कप्तान नियुक्त किया है। इसके अलावा, टेस्ट क्रिकेट के लिए शान मसूद को नया कप्तान बनाया गया है। हालांकि, बोर्ड ने अब तक वनडे क्रिकेट के लिए किसी नए कप्तान की घोषणा नहीं की है।
इसके अलावा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद हफीज को टीम का नया मुख्य कोच और टीम डायरेक्टर नियुक्त किया है। दूसरी ओर पीसीबी ने वहाब रियाज को टीम का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है।
अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल और सईद अजमल को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के आगामी दौड़े के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का क्रमशः तेज गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी को नियुक्त किया है। बता दें कि उमर गुल इससे पहले भी पाकिस्तान की टीम के साथ गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा चुके हैं।
जबकि अजमल पहली बार राष्ट्रीय टीम के साथ इस भूमिका में जुड़ेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है की उमर गुल और अजमल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ दिसंबर जनवरी में होने वाले टेस्ट और T20 सीरीज के लिए यह भूमिका निभाएंगे।
सोशल संवाद/डेस्क :- महाराष्ट्र में 20 नवंबर को 288 विधानसभा सीट पर मतदान हुआ था…
सोशल संवाद /डेस्क :- सैमसंग ने अपने यूजर्स की शिकायतों को दूर करने के लिए…
Social Samvad / Desk : A one-day Career Fair was successfully organized on 22nd November…
सोशल संवाद /दिल्ली :- दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को और धार देते हुए आम…
सोशल संवाद /नई दिल्ली :- दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की…
सोशल संवाद / जमशेदपुर :- झारखंड विधानसभा चुनाव के मतगणना के पहले जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता,समाजसेवी,सोनारी…