---Advertisement---

जनता त्रस्त, नेता मस्तः व्यवस्था नहीं सुधरी तो होगा आंदोलन-  राकेश साहू

By Riya Kumari

Published :

Follow
People are distressed, leaders are happy:

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर:  झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राकेश साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जमशेदपुर के गैर-टिस्को क्षेत्रों की बदहाली पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इन इलाकों में रहने वाली जनता बाढ़, गंदगी और अव्यवस्था के बीच त्राहिमाम कर रही है, जबकि जनप्रतिनिधि केवल हवाई बयानबाजी में व्यस्त हैं। साहू ने कहा कि खासकर नदी किनारे बसे क्षेत्रों की स्थिति बेहद चिंताजनक है।

यह भी पढ़े : झारखंड आरटीआई कार्यकर्ताओं को धमकियों पर प्रतिनिधिमंडल ने मिला विधायक को सौंपा ज्ञापन, सुरक्षा की मांग

यहां ना तो कोई राहत कार्य हुआ है, ना ही सफाई की व्यवस्था की गई है। चारों ओर जलभराव और संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इन इलाकों में वैकल्पिक व्यवस्था और राहत कार्य शुरू नहीं किए गए, तो युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। साहू ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया का घेराव किया जाएगा और उपायुक्त कार्यालय पर धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेने की अपील की और स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो युवा कांग्रेस को कड़ा जनआंदोलन शुरू करना पड़ेगा।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---