April 28, 2024 5:42 am
Search
Close this search box.
Srinath University Adv (1)

फोन से फोटो डिलीट हो गई हैं इन तरीकों से पलभर में आ जाएंगी वापस

Xavier Public School april

सोशल संवाद/डेस्क: स्मार्टफोन के आने से लोगों को मेमोरी इकट्ठा करने में मदद मिलती है. लोग अपने दिनचर्या को फोन के कैमरे में जमा कर लेते है. इससे हमारे फोन की गैलरी भर जाती है और फिर स्टोरेज को खाली करने के लिए हम पुरानी पोटो डिलीट करने लगते है. पुरानी फोटो डिलीट करते-करते हम अपनी कुछ जरूरी फोटो भी डिलीट हो जानती है.

यह भी पढ़े:Facebook and Instagram: फेसबुक और इंस्टाग्राम में आये दिक्कतों के पीछे की जानिए वजह

Trash Folder
ट्रैश फोल्डर में मौजूद हटाए गए फोटोज़ को रिस्टोर करने के लिए, वह फोटो ढूंढें जिसे आप रिस्टोर करना चाहते हैं और ‘Restore’ ऑप्शन पर क्लिक करें. फोटो को आपके फोन गैलरी या Google फोटो लाइब्रेरी में रिस्टोर किया जाएगा.

Archive Folder
कभी-कभी लोग गलती से अपनी फोटो को आर्काइव कर लेते हैं और सोचते हैं कि उन्होंने उन्हें हटा दिया है. डिलीट हुई फोटो के लिए आर्काइव फोल्डर की जांच करना ठील साबित हो सकता है. अगर आपको अपनी खोई हुई फोटो आर्काइव फोल्डर में मिलती हैं, तो बस ‘अनआर्काइव’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें. इसके बाद ये फोटो गैलरी में रिस्टोर कर दी जाएगी.

अगर आपने अपनी डिलीट की गई फोटो को Google ड्राइव में स्टोर किया है, तो Google से उन्हें रिस्टोर करने का अनुरोध करने का एक तरीका है.

1-इसके लिए सबसे पहले गूगल ड्राइव पर जाएं और फिर Help Page पर क्लिक करें. यहां से ‘Missing or deleted files’ पर टैप करें.

2-अब आपको पॉप-अप बॉक्स में दो ऑप्शन मिल जाएंगे. इसमें पहला ऑप्शन ‘रिक्वेस्ट चैट’ का है, और दूसरा ऑप्शन ‘Email Support’ का है. यहां आप अपने हिसाब से किसी एक को चुन सकते हैं.

3-यहां आपको बताना होगा कि आपको फोटो/फाइल को रिस्टोर करने के लिए Google की जरूरत क्यों है. अगर यह संभव है तो Google हटाए गए फोटो या फाइल को रिस्टोर कर सकता है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी