सोशल संवाद/डेस्क: छत्तीसगढ़ के कवार्धा में सोमवार को भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई. 18 मृतकों में 16 महिलाएं है. बताया जा रहा है गहरे खाई में पिकअप वैन गिर गई. बताया जा रहा है वैन में 25 से 30 लोग सवार थे. कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया, कवर्धा इलाके के पास एक पिकअप वाहन पलटने से 18 लोगों की मौत हो गई. आठ लोग घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौटे रहे थे सभी लोग
बताया जा रहा है कि पिकअप वैन में मजदूर सवार थे. सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे. तभी गाड़ी करीब 20 फीट गहरे खाई में गिर गई. मृतकों में 1 महिला और 2 पुरुष शामिल हैं.