March 14, 2025 11:22 am

बोलानी टाउनशिप क्षेत्र से तीर्थयात्रा परिवार का दल विभिन्न धामिर्क स्थलो के दर्शन के लिए फ्रेड् नामक बस से रवाना

सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा ) : बोलानी टाउनशिप क्षेत्र से तीर्थयात्रा परिवार का दल विभिन्न धामिर्क स्थलो के दर्शन, एवं पुजा अर्चना के लिए फ्रेड् नामक बस से बुद्बवार संध्या 4बजे रवाना हुआ। तीर्थयात्रियों मे महिलाऐ,पुरूषों एवं बच्चों सहित 55सदस्यों की टीम थी।

तीर्थयात्रा के दौरान, त्रिवेणी संगम, मथुरा वृदांवन, काशी विश्वनाथ,श्रीराम लला मंदिर अयोध्या एवं बोधगया आदि धार्मिक स्थलो जाने का कार्यक्रम तय है।तीर्थयात्र 20मार्च से आरंभ होकर 29 मार्च को पुनः बोलानी वापस आऐगी।तीर्थ यात्रा के दौरान सभी यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान मे रखने की बात कमिटी द्वारा कही गई।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट