---Advertisement---

 दिल्ली में लैंडिंग के बाद पायलट की मौत:कॉकपिट में उल्टियां हुईं, उतरते ही कार्डियक अरेस्ट आया; हाल ही में शादी हुई थी

By Nidhi Mishra

Published :

Follow
Pilot dies after landing in Delhi:

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक पायलट की मंगलवार (9 अप्रैल) को दिल्ली में कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। यह घटना इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई, जब पायलट श्रीनगर-दिल्ली फ्लाइट की लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट में अन्य फॉर्मेलिटीज कर रहा था। एयरलाइन के मुताबिक, लैंडिंग के बाद पायलट को परेशानी होना शुरू हो गई थी, थोड़ी देर बाद वह बेहोश होकर गिर गया। पायलट को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़े :बैंकों से मिलने वाला कर्ज हो सकता है सस्ता:RBI ने दूसरी बार रेपो रेट घटाकर 6% किया, लोन सस्ते होने से EMI कम होगी

पायलट का नाम अरमान है। अरमान की उम्र 28 साल थी और हाल ही में उसकी शादी हुई थी। साथी कर्मचारियों ने बताया कि लैंडिंग के बाद पायलट ने कॉकपिट में उल्टी की थी और फिर एयरलाइन के डिस्पैच ऑफिस में कार्डियक अरेस्ट से उसकी मौत हो गई।

हालांकि, अभी तक कार्डियक अरेस्ट की वजहों का पता नहीं लग पाया है, कई बार विमान में एयर टर्बुलेंस की वजह से भी हार्ट अटैक होने की संभावना रहती है। पायलट के शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका पता लग पाएगा।

एयर इंडिया बोला-हम पायलट के परिवार के साथ

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बयान जारी करते हुए कहा, “हम अपने साथी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं। इस कठिन समय में हम उनके परिवार के साथ हैं और हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस समय हमारी गोपनीयता का सम्मान करें और किसी प्रकार की अनावश्यक अटकलें न लगाएं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट