सोशल संवाद/जमशेदपुर : भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर ‘भालूबासा मुखी समाज’ के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने शामिल होकर भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि ऐसे पुनीत अवसर पर हम सभी को संकल्प लेना है की समाज में आज भी व्याप्त तमाम जात-पात, ऊँच-नीच व अन्य भेदभाव को पूरी तरह से मुक्त कराने में अपनी भूमिका अवश्य निभायेंगे और समरस विचारधारा को मज़बूत बनाते हुए राष्ट्र निर्माण में अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। इस गरिमामय आयोजन हेतु बादल मुखी एवं समस्त टीम को बहुत बधाई एवं साधुवाद।