---Advertisement---

Deoghar Bus Accident: देवघर बस हादसे पर PM ने जताया दुख, दिया सहायता का भरोसा

By Annu kumari

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

 सोशल संवाद/ डेस्क: झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार को कांवरियों से भरी बस भीषण हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में कई श्रद्धालुओं की जान चली गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सुबह-सुबह मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास हुई इस दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया।

यह भी पढ़ें: आद्रा मंडल में रॉलिंग ब्लॉक और लखनऊ निर्माण कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

पुलिस के मुताबिक, बस में सवार श्रद्धालु श्रावण मास की कांवर यात्रा पर थे। तभी अचानक एक ट्रक से टक्कर हो गई। बस पहले ट्रक से टकराई, फिर फिसलकर सड़क किनारे ईंटों के ढेर में घुस गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

संथाल परगना के पुलिस महानिरीक्षक एसके. सिन्हा ने बताया कि हादसे में कम से कम छह श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल हैं। हालांकि, देवघर के सांसद निशिकांत दुबे ने मृतकों की संख्या 18 बताई है। उन्होंने दावा किया कि यह जानकारी स्थानीय प्रशासन और चश्मदीदों के हवाले से मिली है।

हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि यह हादसा अत्यंत दुखद है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---