सोशल संवाद/डेस्क/PM Modi Gift to Mizoram: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 15 सितंबर तक अपने तीन दिवसीय पूर्वोत्तर और बंगाल दौरे पर हैं। इस यात्रा का पहला पड़ाव रहा मिजोरम, जहां पीएम मोदी ने विकास की कई बड़ी सौगातें दीं।

यह भी पढ़ें: झारखंड में भी होगा SIR, के रविकुमार ने जिलों को दिया आदेश
आइजोल में उन्होंने 9000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें 8070 करोड़ की बैराबी-सैरांग रेल लाइन भी शामिल है, जिसके साथ मिजोरम पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जुड़ गया है। प्रधानमंत्री ने तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाते हुए कहा “यह सिर्फ रेल कनेक्शन नहीं, बल्कि परिवर्तन की जीवन रेखा है।”
मौसम की वजह से वे सीधे जनता से नहीं मिल पाए, लेकिन लेंगपुई एयरपोर्ट से ही उन्होंने लोगों का स्नेह महसूस करने की बात कही।अपने संबोधन में उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्षों तक वोट बैंक राजनीति के चलते पूर्वोत्तर की उपेक्षा की गई। लेकिन आज यही क्षेत्र देश का ग्रोथ इंजन बन रहा है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले 11 सालों में उत्तर-पूर्व में रेलवे, सड़क, इंटरनेट और बिजली जैसी सुविधाओं को जोड़ा गया है। जल्द ही यहां हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू होगी। इस ऐतिहासिक दिन ने मिजोरम को न सिर्फ देश से, बल्कि विकास की नई धारा से भी जोड़ दिया है।








