---Advertisement---

PM मोदी ने देश को दी 8 नई ट्रेनों की सौगात…देखें पूरी लिस्ट

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या में रेलवे स्टेशन ‘अयोध्या धाम’ का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने 8 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जिनमें 2 अमृत भारत और 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। अमृत भारत एक्सप्रेस देश में सुपरफास्ट यात्री ट्रेनों की नई कैटेगरी है। यह ‘एलएचबी पुश-पुल’ ट्रेन है जिसमें नॉन एसी बोगियां हैं। इसमें रेल यात्रियों के लिए सुंदर और आकर्षक डिजाइन वाली सीटें, बेहतर सामान रैक, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, एलईडी लाइट, सीसीटीवी, सार्वजनिक सूचना प्रणाली जैसी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं।

पीएम मोदी ने जिन 2 नई अमृत भारत ट्रेनों का उद्घाटन किया, उनमें से एक बिहार के दरभंगा से शुरू होकर अयोध्या होते हुए राजधानी दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल तक जाएगी। दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस मालदा टाउन और सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) के बीच फर्राटा भरेगी। इस तरह यात्री आज से अमृत भारत ट्रेनों से सफर का अनुभव हासिल कर सकते हैं। इससे यात्रा आरामदायक होने के साथ ही समय की बचत वाली भी होगी। प्रधानमंत्री ने आज 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। ये 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें कुछ इस प्रकार से हैं-

1. श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस
2. अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस 
3. कोयंबटूर-बेंगलुरु कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस 
4. मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस
5. जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस 
6. अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस।

बता दें कि पीएम मोदी एक दिवसीय अयोध्या दौरे पर शनिवार सुबह यहां पहुंचे। वह अयोध्या हवाई अड्डे से एक रोड शो करते हुए अयोध्‍या रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक मौजूद रहे। उन्होंने पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। जानकारी के अनुसार, पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का पहला चरण 240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन के रूप में पहचाने जाने वाला तीन मंजिला आधुनिक रेलवे स्टेशन लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ियों, फूड प्लाजा, पूजा की जरूरतों के लिए दुकानें, अमानती सामान घर, बाल देखभाल कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---