---Advertisement---

63 साल बाद पीएम मोदी पहुंचेंगे कर्पूरी ग्राम, मिथिला परंपरा में होगा भव्य स्वागत

By Riya Kumari

Published :

Follow
pm

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद  / डेस्क : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम में 24 तारीख को आ रहे हैं। इसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। पूरे गांव में उनके स्वागत को लेकर उत्साह का माहौल है।

यह भी पढ़े : Jyoti Singh का काराकाट से नामांकन, रोड शो किया: फूल बरसे

जननायक कर्पूरी ठाकुर के बेटे और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन से उन्हें और पूरे गांव को खुशी है। उन्होंने याद दिलाया कि 1962 में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू भी यहां आए थे। तब दरभंगा समस्तीपुर का हिस्सा था। नेहरू के लिए 37 दिनों में बिड़ला ने एक मकान बनवाया था, जहां वे एक रात रुके थे।

ठाकुर ने कहा कि 63 सालों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्पूरी ग्राम आ रहे हैं। समस्तीपुर को मिथिलांचल का द्वार बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का स्वागत मिथिला की परंपरा के अनुसार किया जाएगा। उनके भोजन में मिथिलांचल के व्यंजन जैसे बचका, दही-चूड़ा, भात, दाल, तरकारी, दाल पूरी और मखाना की खीर परोसी जाएगी।

सभी व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे रामनाथ ठाकुर

रामनाथ ठाकुर स्वयं स्मृति भवन, हवाई अड्डे और जननायक की झोपड़ी की साफ-सफाई सहित सभी व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं।

इसी बीच, जननायक कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर, जो मोरवा विधानसभा से जनसुराज की प्रत्याशी हैं, इन्होंने प्रधानमंत्री के आगमन पर एक बयान दिया है।

चुनाव से पहले आ रहे हैं पीएम

जागृति ठाकुर ने जनता से जागरूक रहने का आग्रह करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री चुनाव से मात्र 10 दिन पहले कर्पूरी ग्राम आ रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि 15 सालों से सत्ता में रहने के बावजूद उन्होंने पहले कभी कर्पूरी ग्राम आकर जननायक की धरती को नमन करने के बारे में क्यों नहीं सोचा।उन्होंने कहा कि स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की उपलब्धि उन्हें तब मिली जब देश में लोकसभा चुनाव था। ठीक उससे पहले उन्हें भारत रत्न की उपलब्धि दी गई ।आज विधानसभा का चुनाव है, तो कर्पूरी ठाकुर की जन्मभूमि को नमन करने की याद भारत के प्रधानमंत्री को 15 साल बाद आई है।

उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्म भूमि पर जाएं और उन्हें नमन करें। उनके विचारधाराओं को लोगों से अवगत कराएं। सिर्फ बोलने के लिए कर्पूरी ठाकुर हैं। क्या उनकी पार्टी या तमाम पार्टियों के किसी में दम है कि कर्पूरी ठाकुर के विचारधाराओं को लेकर चलें। सिर्फ बोलने के लिए कर्पूरी ठाकुर, कर्पूरी ठाकुर के विचारधारा पर चलता कौन है ,सिर्फ उनका नाम लेकर सभी लोग अपना राजनीति रोटी सकते हैं।

प्रधानमंत्री कर्पूरी ग्राम में 24 अक्टूबर को पहुंचेंगे। वहां वे कर्पूरी ठाकुर के जीवनकाल की झलकियों को देखेंगे, जिसमें उनके सादगीपूर्ण जीवन को प्रदर्शित किया गया है। सादगीपूर्ण जीवन की झलक प्रदर्शनी में कर्पूरी ठाकुर के जीवन की झलकियां देखने को मिलेंगी, जिसमें उनके रहन-सहन, झोपड़ पट्टी , सिलौटी पर मसाला पीसने और उनके झोपड़ी के अंदर कोठी चूल्हा सहित अन्य व्यवस्था को दिखाया गया है।

यह प्रदर्शनी लोगों को कर्पूरी ठाकुर के जीवन के बारे में जानने का अवसर देगी। उसके बाद प्रधानमंत्री स्मृति भवन पर भी जाकर जननायक कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण करेंगे। पीएम चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, जिसमें वे लोगों को संबोधित करेंगे और अपने विचार साझा करेंगे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version