सोशल संवाद/डेस्क : संताल परगना के दुमका एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई (मंगलवार) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम तय होने के साथ ही दुमका एयरपोर्ट पर तैयारी शुरू हो गयी है.
पीएम मोदी की सभा से पहले एसपीजी ने लिया सुरक्षा का जायजा
पीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर एसपीजी के अधिकारियों ने स्थानीय पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा-व्यवस्था पर बैठक की. बैठक के बाद एयरपोर्ट पर बन रहे पंडाल में आम लोगों के प्रवेश, वीआइपी प्रवेश द्वार सहित अन्य चीजों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये.
दुमका एयरपोर्ट पर जोर-शोर से चल रहा जर्मन हैंगर लगाने का काम
कार्यक्रम स्थल पर जर्मन हैंगर लगाने के लिए दुमका एयरपोर्ट पर ट्रकों से सामान उतारे जा चुके हैं. पंडाल निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. जमीन को समतल करने, घास कटवाने के लिए जेसीबी आदि का इस्तेमाल किया गया.
जामा के मधुबन और लिट्टीपाड़ा में तय हो रहा था कार्यक्रम
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा पहले दुमका के जामा के मधुबन में, फिर राजमहल संसदीय क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा में तय हुआ था. लेकिन, बाद में तय हुआ कि पीएम का कार्यक्रम दुमका में ही होगा.
पहले 3 बार दुमका आ चुके हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
यह चौथा मौका होगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुमका पहुंचेंगे. इसके पहले दो बार वे चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए और एक बार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को लांच करने के लिए यहां आ चुके हैं. उनकी दो सभाएं इसी एयरपोर्ट में और एक सभा बासुकिनाथ मैदान में हुई थी.
पीएम मोदी कल 28 मई को चौथी बार आएंगे दुमका, विजय संकल्प सभा के लिए भाजपा ने झोंकी ताकत
By admin
Published :
