---Advertisement---

जन्मदिन पर पीएम मोदी की बायोपिक ‘मां वंदे’ का ऐलान:फिल्म ‘मार्को’ के एक्टर उन्नी मुकुंदन निभाएंगे पीएम का रोल

By Muskan Thakur

Published :

Follow
जन्मदिन पर पीएम मोदी की बायोपिक ‘मां वंदे’ का ऐलान (1)

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर प्रोडक्शन हाउस सिल्वर कास्ट क्रिएशंस ने नई फिल्म का ऐलान किया है। फिल्म का नाम ‘मां वंदे’ रखा गया है। इसे वीर रेड्डी एम प्रोड्यूस कर रहे हैं।फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोल मलयालम एक्टर उन्नी मुकुंदन निभाएंगे। जिन्होंने ‘मार्को’ जैसी फिल्म में काम किया है। वहीं, फिल्म का डायरेक्शन क्रांति कुमार करेंगे।

ये भी पढे : “जमशेदपुर आदिवासी महा दरबार के बाद पेसा अधिनियम पर छिड़ी बहस”

बता दें कि यह फिल्म पीएम मोदी की जीवन यात्रा पर आधारित होगी। इसमें उनके बचपन से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने तक का सफर दिखाया जाएगा।फिल्म में मोदी और उनकी मां हीराबेन मोदी के बीच के रिश्ते को भी दिखाया जाएगा।

कौन हैं उन्नी मुकुंदन?

बता दें कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टरउन्नी मुकुंदन का जन्म केरल के त्रिस्सुर में हुआ था। हालांकि, उन्होंने अपनी जिंदगी के कई साल गुजरात में बिताए। उन्नी ने अपनी स्कूली पढ़ाई अहमदाबाद से की है।उन्नी ने तमिल फिल्म सीदान (2011) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। छोटे-छोटे रोल करने के बाद उन्हें, उन्हें मल्लू सिंह (2012) में लीड रोल मिला। इसके बाद उन्होंने ‘विक्रमादित्यन’ (2014), ‘केएल 10 पट्टू’ (2015), ‘स्टाइल’ (2016), ‘ओरु मुराई वन्थु पार्थया’ (2016), ‘अचयन्स’ (2017), ‘मलिकप्पुरम’ (2022) और ‘मार्को’ (2024) जैसी सफल फिल्मों में काम किया। उन्नी ने तेलुगु फिल्म ‘जनता गैराज’ (2016) और तमिल फिल्म ‘गरुड़न’ (2024) में भी अभिनय किया

फिल्म की टीम इसे बड़े पैमाने पर बना रही है। इसमें एडवांस VFX और बेहतरीन टेक्नीशियंस काम करेंगे। फिल्म पूरे भारत में रिलीज होगी और इसे अंग्रेजी में भी बनाया जाएगा।फिल्म की सिनेमैटोग्राफी केके सेंथिल कुमार करेंगे, जो बाहुबली और ईगा जैसी फिल्मों में काम किया है । फिल्म का म्यूजिक रवि बसरूर द्वारा दिया जाएगा। वहीं, एडिटिंग श्रीकर प्रसाद करेंगे। प्रोडक्शन डिजाइन साबू सिरिल और एक्शन किंग सोलोमन द्वारा किया जाएगा।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version