---Advertisement---

PM बोले- पुणे की तरह पटना, मुंबई जैसा मोतिहारी होगा:जैसे रोजगार गुरुग्राम में वैसे गयाजी में मिलेंगे

By Riya Kumari

Published :

Follow
PM said- Patna will be like Pune, Motihari will be like Mumbai: Employment will be available in Gayaji like in Gurugram

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : PM नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मोतिहारी में जनसभा की। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- ‘दुनिया में जैसे पूर्वी देशों का दबदबा बढ़ रहा है वैसे ही भारत में ये दौर हमारे पूर्वी राज्यों का है। हमारा संकल्प है। आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूर्व में मोतिहारी का नाम होगा। जैसे अवसर गुरुग्राम में हैं वैसे ही अवसर गयाजी में बने। पुणे की तरह पटना होगा।’

यह भी पढ़े : निकाय चुनाव को लेकर दाखिल अवमानना याचिका पर सरकार को हाईकोर्ट की फटकार

अपने 33 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। साथ ही RJD-कांग्रेस पर निशाना साधा।

PM बोले- ‘अब बिहार में विकास करने वाली सरकार है। जब केंद्र में कांग्रेस और RJD की सरकार थी तो UPA के 10 साल में बिहार को करीब 2 लाख करोड़ के आसपास मिले थे। यानी नीतीश जी की सरकार से ये लोग बदला ले रहे थे। बिहार से बदला ले रहे थे। 2014 में केंद्र में मुझे सेवा करने का मौका मिला। मैंने बिहार से बदला लेने वाली पुरानी राजनीति भी खत्म कर दी।’

मोतिहारी ने PM मोदी ने घोषणा की कि आने वाले समय में पहली प्राइवेट नौकरी पर केंद्र सरकार 15 हजार रुपए देने जा रही है। एक अगस्त से ये योजना लागू होगी।

7 पॉइंट में PM मोदी का भाषण

मुंबई जैसा मोतिहारी होगा, पुणे जैसा पटना- जैसे दुनिया में पूर्वी देश विकास की दौड़ में आग जा रहे हैं। वैसे ही भारत में ये दौर हमारे पूर्वी राज्यों का है। हमारा संकल्प है। आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है वैसे ही पूरव में मोतिहारी का नाम होगा। जैसे अवसर गुरुग्राम हैं वैसे ही अवसर गयाजी में बनें। पुणे की तरह पटना होगा।

बदला लेने वाली पुरानी राजनीति भी खत्म की- जब केंद्र में कांग्रेस और RJD की सरकार थी तो UPA के 10 साल में बिहार को करीब 2 लाख करोड़ के आसपास मिले थे। यानी नीतीश जी की सरकार से ये लोग बदला ले रहे थे। बिहार से बदला ले रहे थे। 2014 में केंद्र में मुझे सेवा करने का मौका मिला। मैंने बिहार से बदला लेने वाली पुरानी राजनीति भी खत्म कर दी।

नॉर्वे की जितनी आबादी बिहार में उतने घर दिए- गरीबों के लिए 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाए गए इनमें से करीब 7 लाख घर अकेले बिहार में गरीबों के लिए बनाए गए हैं। दुनिया में कुछ देशों की जितनी आबादी है, बिहार में उतने गरीबों को हमने पक्के घर दिए हैं। अकेले मोतिहारी जिले में हमने 3 लाख के करीब गरीब परिवारों को घर दिए हैं। ये गिनती लगातार बढ़ रही है।

नीतीश को PM ने बताया मित्र- मेरे मित्र नीतीश जी की सरकार ने वृद्ध, विधवा और दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाई। उन्होंने इसे 400 से बढ़ाकर 1100 कर दिया है। बिहार में 20 लाख से ज्यादा लखपति दीदी बन चुकी हैं।

हमारा संकल्प है समृद्ध बिहार हर युवा को रोजगार- नीतीश सरकार लगातार युवाओं के लिए काम कर रही है। 10 लाख लोगों को नौकरी दी गई है। 10 लाख को रोजगार दिया जा रहा है। नीतीश जी की सरकार का युवाओं पर फोकस है।

लालू पर निशाना साधा- ये लोग रोजगार के नाम पर आपकी जमीनें लिखवा लिया करते थे। अब ऐसा नहीं है सरकार युवाओं को रोजगार दे रही है। NDA की सरकार के साथ मिलकर बिहार ने ये सफर तय किया है।

ऑपरेशन सिंदूर’ की याद दिलाई- बिहार की इस धरती से मैंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का संकल्प लिया था और आज उसकी सफलता पूरी दुनिया देख रही है। बिहार के पास ना सामर्थ की कमी है और ना ही संसाधन की।

खुली गाड़ी से मंच तक पहुंचे PM मोदी

  • इससे पहले PM खुली गाड़ी से लोगों का अभिवादन करते हुए मंच तक पहुंचे। उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी CM भी मौजूद रहे।
  • इस दौरान उनकी गाड़ी पर फूलों की बारिश होती रही। मोदी-मोदी और भारत माता के नारे लगते रहे।
  • PM मोदी बिहार को 7196 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत की। इसके साथ ही चार अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • 2025 में PM का ये पांचवां बिहार दौरा रहा। इससे पहले ये सीवान, भागलपुर, मधुबनी, पटना, शाहबाद के इलाके में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---