---Advertisement---

Co-operative कॉलेज डिस्पैच सेंटर से जीपीएस युक्त वाहनों में मतदान दलों को किया रवाना

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Polling parties were dispatched from the Co-operative College

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 2025 के अंतर्गत शांतिपूर्ण, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय स्थित Co-operative कॉलेज परिसर में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से मतदान दलों को रवाना किया गया।

 यह भी पढ़ें: Bhagwat बोले-संघ को 3 बार बैन किया, तब मान्यता मिली: RSS भगवा को गुरु मानता है, लेकिन तिरंगे…

निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं निगरानी को सुदृढ़ बनाने के लिए सभी वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम की व्यवस्था की गई थी जिससे मतदान दलों की रीयल टाइम मॉनिटरिंग जिला नियंत्रण कक्ष से की जा सके।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी, वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग ने डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण कर संपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मौके पर उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला के वरीय पदाधिकारियों ने मतदान कर्मियों से संवाद स्थापित करते हुए मतदान कार्य को शांति, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के निर्देश दिए।

इस मौके पर सामान्य प्रेक्षक राखी विश्वास की उपस्थिति में माइक्रो ऑब्जर्वर, सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग के दौरान सामान्य प्रेक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की सुविधा, दिव्यांग मतदाताओं की सुगम पहुँच तथा मतदान प्रक्रिया की सतत निगरानी पर विशेष ध्यान दिया जाए।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहेंगे तथा किसी भी प्रकार की शिकायत या गड़बड़ी की स्थिति में तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष को सूचित करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान दलों की सुरक्षित आवाजाही और मतदान सामग्री की सही समय पर वापसी के लिए समुचित व्यवस्था की गई है।

उन्होने मतदान दिवस हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों- कर्मियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करेंगे जिससे घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जा सके।

वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने बताया कि मतदान दिवस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। प्रत्येक मतदान केंद्र पर पर्याप्त सख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। साथ ही जिला एवं अनुमंडल स्तरीय क्विक रिस्पॉन्स टीमों को भी सक्रिय रखा गया है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version