सोशल संवाद / इंदौर : विजयनगर इंदौर की रहनेवाली पूजा सिंह को नादयोग गुरुकुल में आयोजित 31 वें नाद महोत्सव में नादयोग रतन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह विगत 26 दिसंबर 2024 को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सभागृह तक्षशिला परिसर खंडवा रोड इंदौर में आयोजित किया गया था। इस महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में राजेश वेलावल, विशेष अतिथि के रूप में शेखर शुक्रे, कांचन तारे, डॉक्टर सोनम राय मुख्य रूप से उपस्थित थे।
यह भी पढ़े : रतन टाटा जी की 86वीं जयंती पर जिला बार संघ द्वारा श्रद्धांजलि एवं उत्सव आयोजन
इस पुरस्कार को पाकर पूजा सिंह में अपनी गुरुमाँ रागिनी मक्कर के प्रति आभार प्रकट किया। गुरुमाँ रागिनी मक्कर इंडिया गॉट टैलेंट अवार्ड विजेता है और गुरुकुल संस्था की डायरेक्टर भी है। इस संबंध में पूजा सिंह ने बताया कि आज जो भी है गुरु मां की कृपा और आशीर्वाद के कारण यहां तक पहुंच पाई है।
उन्होंने कहा की नृत्य के क्षेत्र में मेरे योगदान के लिए नादयोग रतन पुरस्कार पाकर मैं बहुत ही खुश और आभारी हूं। यह सम्मान मेरे लिए बहुत मायने रखता है, और मैं उन सभी को दिल से धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया और मुझ पर विश्वास किया। मैं वास्तव में इस अवसर से अभिभूत हूं और उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना जारी रखूंगी। गौरतलब है कि वर्तमान समय में पूजा सिंह saint arnold school Indore में डांस टीचर के पद पर कार्यरत है।
सोशल संवाद / डेस्क : कटे – फटे नोट मार्केट में चलते नहीं है। परंतु…
सोशल संवाद / डेस्क : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री, ओडिशा के निर्वतमान राज्यपाल रघुवर दास…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर में नए साल के जश्न को सुरक्षित और व्यवस्थित…
सोशल संवाद / जमशेदपुर: मानगो एनएच 33 स्थित वसुन्धरा एस्टेट में चल रहे श्री शिवकथा…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर हॉर्टिकल्चरल सोसायटी ने टाटा स्टील UISL के सहयोग और…
Social Samvad / Desk : Mr. Tarun Huria has officially taken over as the Divisional…