---Advertisement---

Prabhas ने इस ऐक्टर के लिए कुछ एसा किया जो छु लेगा आपका दिल, किडनी ट्रांसप्लांट के लिए देंगे 50 लाख रुपए

By Riya Kumari

Published :

Follow
Prabhas did something for this actor that will touch your heart,

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : आपने ये काफी बार सुना होगा बड़ों से की नेकी एसा करो की बस तुम्हें पता हो ओर जिसकी मदद कर रहे हो उसको दुनिया वालों को ढिंढोरा पीटने कि जरूरत नहीं है । कुछ ऐसा ही किया है साउथ सिनेमा के साथ-साथ पैन इंडिया स्टार बन चुके प्रभास ने। बाहुबली जेसे बड़े फिल्म कर चुके अभिनेता ने ये साबित कर दिया कि वह महज सिर्फ एक अच्छे अभिनेता नहीं, बल्कि विपत्ति आने पर अपनों का साथ देने वाले इंसान भी हैं।

यह भी पढ़े : अनुराग बसु की ‘मेट्रो इन डिनो’ ने पहले दिन की 3.35 करोड़ की कमाई, ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ से निकली आगे

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले एक अभिनेता के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 50 लाख रुपए की मदद करने का वादा किया. हाल ही में अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे तेलुगु सिनेमा के मशहूर अभिनेता फिश वेंकट की किडनी ट्रांसप्लांट के लिए प्रभास ने 50 लाख की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है, जिसका खुलासा फिश वेंकट की बेटी ने किया। प्रभास जिस एक्टर की मदद कर रहे है, उन्होंने बनी, अधुर्स, गब्बर सिंह और धी जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। फिश वेंकट तेलुगु फिल्मों में अपने कॉमेडी के लिए काफी मशहूर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिश वेंकट इस वक्त आईसीयू में हैं और काफी समय से किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। वह किडनी फेल होने की वजह से एक से ज्यादा डायलिसिस पर हैं।

फिश वेंकट की बेटी श्रवंती ने वन इंडिया से बातचीत में बताया कि उनके पिता का जल्द से जल्द किडनी ट्रांसप्लांट करवाना है, श्रवंती ने कहा, “प्रभास की असिस्टेंट ने हमें फोन किया था और उन्होंने हमें फाइनेंशियल सपोर्ट ऑफर की है”। उन्होंने बताया कि जैसे ही किडनी ट्रांसप्लांट होगा वह मदद करेंगे।ओर ये भी बताया कि प्रभास ने 50 लाख के आसपास मदद का वादा किया है। एक तरफ जहां प्रभास की तरफ से उन्हें फाइनेंशियल सपोर्ट मिल गया है, तो वहीं दूसरी तरफ उनके लिए किडनी डोनर ढूंढना एक बड़ी चुनौती पड़ रहा है। श्रवंती ने बताया कि परिवार में किसी की भी ब्लड टाइप उनसे मैच नहीं होता है। अभिनेता की बेटी ने चिरंजीवी से लेकर पवन कल्याण, अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर सहित कई टॉलीदुड अभिनेताओं से मदद की गुहार लगाई है

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट

Leave a Comment