सोशल संवाद / जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा अग्रसेन जयंती का आठ दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. पुरस्कार वितरण दिनांक 15 अक्टूबर को मुख्य समारोह में दामोदर जीवनी मोदी सभागार, धालभूम क्लब ग्राउंड, साकची में किया जाएगा. जिसमें विशिष्ट अतिथि के रुप में समाजसेवी रमेश मेंगोतिया और दिनेश सोंथालिया की स्वीकृति प्राप्त हुई है. राँची से विनय सरावगी, बसंत मित्तल एवं प्रभाकर अग्रवाल भी अतिथि के रुप में शरीक होंगे. महालक्ष्मी मंदिर सभागार में आयोजित अग्रवाल सम्मेलन की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.

इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन –
दिनांक 8 अक्टूबर, चिंतामणी हनुमान मंदिर, मैरीन ड्राइव के समक्ष
ट्रेजर हंट प्रतियोगिता
दिनांक 9 अक्टूबर, राजस्थान भवन, मानगो
कांच की बॉटल सजाओ प्रतियोगिता
तोल मोल के बोल गेम
दिनांक 10 अक्टूबर, अग्रसेन भवन, साकची
अंताक्षरी प्रतियोगिता
दिनांक 11 अक्टूबर, वेगराजका भवन, गोलमुरी
पूल पार्टी की माला और टियारा बनाओ प्रतियोगिता
द आर्ट ऑफ स्टोन पेंटिंग प्रतियोगिता
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता ( थीम पर्यावरण)
दिनांक 12 अक्टूबर, अग्रसेन भवन, जुगसलाई
बैडमिंटन प्रतियोगिता
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
प्रवेश द्वार की वंदनवार सजाओ प्रतियोगिता
दिनांक 13 अक्टूबर, राजस्थान भवन, सोनारी
चित्रकला एवं रंग भरो प्रतियोगिता
डांडिया स्टीक सजाओ प्रतियोगिता
रेट्रो थीम प्रतियोगिता
दिनांक 14 अक्टूबर, धालभूम क्लब ग्राउंड, साकची
रंगोली प्रतियोगिता
मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता ( थीम समाज सेवा )
स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता
सुपर डांसर (डांस प्रतियोगिता)
दिनांक 15 अक्टूबर, धालभूम क्लब ग्राउंड, साकची
शोभा यात्रा – श्रेष्ठ झांकी एवं श्रेष्ठ वेश भूषा
साठ में भी ठाठ
नई बहु का स्वागत
आपको बता दे शोभायात्रा के संयोजक अमित अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा के लिये बिलासपुर से बैंड बाजा मंगाया जा रहा है. जो अद्भुत एवं अभूतपूर्व प्रदर्शन करेगा. साथ ही लिप्पु शर्मा ने जानकारी दी कि शोभा यात्रा में कई संस्थाओं की झांकियां शामिल हो रहीं हैं. शोभायात्रा जेएनएसी कार्यालय के समक्ष से प्रारंभ होकर धालभूम क्लब ग्राउंड तक जाएगी.
समारोह को सफल बनाने एवं समाज के हर घर को जोड़ने के लिये रु पांच सौ के दानपत्र बनवाए गये हैं. जिसमें ड्रा के द्वारा आकर्षक पुरस्कार भी दिये जाएंगे. प्रथम पुरस्कार ई स्कूटी, द्वितीय पुरस्कार एलईडी टीव्ही, तृतीय पुरस्कार मोबाइल फोन, चतुर्थ पुरस्कार एक ग्राम सोना एवं सांत्वना पुरस्कार 25 चांदी के सिक्के रखा गया है.
दिनांक 14 एवं 15 अक्टूबर को धालभूम क्लब ग्राउंड में अग्रसेन मेला का आयोजन किया जा रहा है. जहाँ भगवान, गणेश जी, सालासर बालाजी, मेहंदीपुर बालाजी, राणी सती दादी, जीण माता, अग्रसेन जी महाराज का भव्य दरबार सजाया जाएगा. कई तरह के फन, फूड, चूरन इत्यादि के स्टॉल लगाए जा रहे हैं. साथ ही सेल्फी काउंटर बनाया जा रहा है.
दिनांक 14 अक्टूबर को सभी आगंतुकों के लिये हाईटी की व्यवस्था की गई है, जिसके प्रायोजक अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल हैं. दूसरे दिन 15 अक्टूबर को अग्रसेन प्रसाद का आयोजन किया जा रहा है, जिसके प्रायोजक बालाजी कंस्ट्रक्शन हैं.
दिनांक 14 अक्टूबर को समाज की विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा. साहित्य के क्षेत्र में नवीन अग्रवाल को भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार पुरस्कार, जनसेवा के क्षेत्र में सुशीला खीरवाल को पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला पुरस्कार, युवा लीडरशिप के क्षेत्र में अरुण गुप्ता को डॉ राम मनोहर लोहिया पुरस्कार, उत्कृष्ट सौंदर्यीकरण के क्षेत्र में राजस्थान सेवासदन हॉस्पीटल के अध्यक्ष दिलीप गोयल, प्रोफेशनल सेवा (कॉरपोरेट) के क्षेत्र में राहुल बागडिया को पद्मभूषण डॉ. लक्ष्मी मल्ल सिंघवी पुरस्कार, स्टार्टअप के क्षेत्र में रिया अग्रवाल एवं अंजलि अग्रवाल को सचिन – बिन्नी बंसल पुरस्कार और चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. आर. के. अग्रवाल को
पद्मभूषण सत्यनारायण गोयनका पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. दिनांक 15 अक्टूबर को वैसे अग्रवालों को सम्मानित किया जाएगा जो विभिन्न संस्थाओं में दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं. नीता अग्रवाल , अध्यक्ष , रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट , प्रीति गोयल, अध्यक्ष इनर व्हील जेस्ट, बबीता केडिया, अध्यक्ष, इनर व्हील क्लब जमशेदपुर वेस्ट, नेहा चौधरी, अध्यक्ष, लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर प्रीमियम, निशा अग्रवाल, सचिव, जमशेदपुर लेडीज सर्कल इंडिया, संगीता काबरा, अध्यक्ष, जेसीआई पहचान, डॉ एकता अग्रवाल, सहसचिव, रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर मिडटाउन, सुचित्रा रूंगटा, अध्यक्ष, लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना, नेहा अग्रवाल, निदेशक, रोटरी जमशेदपुर फेमिना, कैलाश अग्रवाल अधिवक्ता, कोषाध्यक्ष
सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन, तुलसी भवन, श्री बिमल जालान, कोषाध्यक्ष, सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन एवं शिव शंकर गाडिया, जोन चेयरपर्सन, लायंस इंटरनेशनल. इनके अलावा सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों को भी मंच पर सम्मानित किया जाएगा. सभी निर्णायकों को प्रतियोगिता वाले दिन ही उसी स्थान पर स्मृतिचिन्ह प्रदान किये जाएंगे. मारवाड़ी समाज की संस्थाओं और मंदिरों में कार्यरत प्रबंधन कर्मचारियों एवं पुजारियों को भी सम्मान राशि के रुप में पारितोषिक प्रदान किये जाएंगे.
अग्रसेन जयंती की प्रतियोगिताओं के विवरण एवं सहयोगी प्रायोजकों के विज्ञापन से संलग्न पुस्तिका का प्रकाशन किया जा रहा है. कमल किशोर अग्रवाल के संपादन में प्रकाशित हो रही इस पुस्तिका का विमोचन संभवतः 6 अक्टूबर को किया जाएगा.