---Advertisement---

रांची में चार और फ्लाईओवर की तैयारी शुरू, एलाइमेंट किया गया तैयार

By Annu kumari

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ डेस्क: रांची में जल्द ही चार नये फ्लाईओवर की नींव राखी जाएगी, पथ निर्माण विभाग ने हरमू नदी व स्वर्णरखा नदी के ऊपर फ्लाईओवर बनाने की योजना का प्लान तैयार कराया है। इन योजनाओं का सर्वे पहले ही करा लिया गया था. एलाइमेंट भी तय हो चुका है. अभी इसका प्रजेंटेशन तैयार किया गया है। पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार के साथ ही विभागीय इंजीनियरों के समक्ष प्रजेंटेशन दिया गया। अरगोड़ा चौक से चापुटोली तक तथा करमटोली से साइंस सिटी तक के प्रस्तावित फ्लाईओवर के प्लान को भी प्रधान सचिव ने देखा।

इसके बाद इसे फाइनल करते हुए जल्द डीपीआर बनाने का निर्देश दिया.यह फ्लाईओवर हिनू में एमरॉल्ड होटल से डीपीएस स्कूल होते हुए सेल सिटी से जगन्नाथ मंदिर तक बनेगा. इसकी लंबाई करीब आठ किमी होगी. सेल सिटी तक नदी के ऊपर फिर जमीन के ऊपर फ्लाईओवर होगा. डीपीएस पेट्रोल पंप के पास रेलवे लाइन पर आरओबी भी बनाया जायेगा.

स्वर्णरेखा नदी फ्लाईओवर

यह फ्लाईओवर हिनू में एमरॉल्ड होटल से डीपीएस स्कूल होते हुए सेल सिटी से जगन्नाथ मंदिर तक बनेगा. इसकी लंबाई करीब आठ किमी होगी. सेल सिटी तक नदी के ऊपर फिर जमीन के ऊपर फ्लाईओवर होगा. डीपीएस पेट्रोल पंप के पास रेलवे लाइन पर आरओबी भी बनाया जायेगा.

करमटोली-साइंस सिटी फ्लाईओवर

प्रधान सचिव ने करमटोली-साइंस सिटी फ्लाईओवर योजना का भी प्रजेंटेशन देखा. इसे करमटोली से साइंस सिटी तक 2.2 किमी बनाया जायेगा. आगे रिंग रोड तक फोर लेन रोड होगा. फ्लाईओवर की चौड़ाई 10 मीटर और नीचे की सड़क की भी चौड़ाई 10 मीटर होगी.

चापुटोली फ्लाईओवर

मोड़ रोड पर स्थित चापुटोली तक फ्लाईओवर निर्माण की योजना करीब 1.75 किमी लंबी है. इसकी चौड़ाई 10 मीटर की होगी. नीचे सड़क पर सारी व्यवस्थाएं होंगी.

हरमू नदी फ्लाईओवर

हरमू मुक्तिधाम से रेडिसन ब्लू तक दोनों किनारों पर वन वे फ्लाईओवर बनाने की योजना है. इसकी लंबाई 2.2 किलोमीटर होगी. नदी के किनारे सौंदर्याकरण का काम भी होगा.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट

Leave a Comment