October 17, 2024 12:53 pm

सिंहभूम चैम्बर में दिवाली ट्रेड फेयर आयोजन की तैयारी जोरों पर ,चैम्बर भवन में किया गया पोस्टर का विमोचन

सिंहभूम चैम्बर में दिवाली ट्रेड फेयर आयोजन की तैयारी जोरों पर

सोशल संवाद / जमशेदपुर : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कोल्हान के सबसे बड़े व्यवसायिक संगठन सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में आगामी 21 और 22 अक्टूबर को दो दिवसीय दिवाली टेªड फेयर का आयोजन चैम्बर भवन, बिष्टुपुर में किया जायेगा।

यह भी पढ़े : अर्पण परिवार का कार्य अतुलनीय, ईश्वर इन्हें यश प्रदान करे : काले

इस मेले की तैयारियों हेतु आज दीवाली ट्रेड फेयर 2024 का पोस्टर विमोचन किया गया। चैम्बर भवन में आयोजित इस पोस्टर विमोचन समारोह में चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष टेªड एंड कॉमर्स अनिल मोदी, उपाध्यक्ष उद्योग पुनीत कांवटिया ने संयुक्त रूप से इस पोस्टर का विमोचन किया।  इस अवसर पर संबोधित करते हुये चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि व्यापार एवं उद्योग को बढ़ावा देना चैम्बर का मुख्य उद्देश्य है। इस हेतु चैम्बर द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में स्थानीय कारीगरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सिंहभूम चैम्बर द्वारा दीपावली टेªड फेयर 2024 का आयोजन आगामी 21 एवं 22 अक्टूबर को चैम्बर भवन में किया जा रहा है। उन्होंने से लोगों से आव्हान किया कि इस मेले में आकर मेले का लाभ उठायें।

महासचिव मानव केडिया ने कहा कि व्यापार का ट्रेड बदल रहा है। शहर की महिलायें भी अपने छोटे प्रकल्पों के द्वारा व्यवसाय कर धनोपार्जन कर रही है। ऐसी महिला उद्यमियों में जोश और जज्बा है परंतु उन्हें अपने उत्पादों के विक्रय हेतु कोई सशक्त मंच नहीं मिलता। ऐसी उद्यमी महिलाओं एवं स्थानीय कारीगरों को इस त्योहारी सीजन में एक मंच उपलब्ध कराने का प्रयास है दीपावली टेªड फेयर 2024।

उपाध्यक्ष ट्रेड एंड कॉमर्स अनिल मोदी ने बताया कि चैम्बर द्वारा लगातार स्थानीय कारोबार को प्राथमिकता देने हेतु विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। दीवाली ट्रेड फेयर भी इन्हीं कार्यक्रमों का विस्तार है।  इस फेयर में न सिर्फ लोगों को स्थानीय कुम्हारों द्वारा निर्मित मिट्टी के दीये मिलेंगे अपितु शहर की महिलाओं द्वारा घर में तैयार किये गये वस्त्र, आचार-पापड़, कृत्रिम ज्वेलरी एवं अन्य उत्पाद देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि आयोजन में निरंतरता के कारण दीपावली ट्रेड फेयर का लोग इन्तजार करते हैं। इस आयोजन को आमलोगों तक पहुंचाने एवं सफल बनाने हेतु आज इस पोस्टर का विमोचन किया गया है। इस दौरान मुख्य रूप से चैम्बर सचिव ट्रेड एंड कॉमर्स भरत मकानी, सचिव वित एवं कराधान अंशुल रिंगसिया, कार्यसमिति सदस्य सुमन नागेलिया उपस्थित थी।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी