सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बड़बिल तहसील के बोलानी टाउनशिप के मुख्य मार्केट स्थित माँ तारणी मंदिर के 16वे वार्षिकोत्सव की तैयारी जोरोशोरों से हो रही है। श्रद्दालुओं द्वारा यथाशक्ति राशि दी जा रही है। हर साल की भाँति इस वर्ष भी अक्षयतृतीया को माँ तारणी मंदिर वार्षिकोत्सव धार्मिक अनुष्ठान की जाती है।
यह भी पढ़े : पूरे एक सप्ताह मौसम रहेगा सुहाना, गरज के साथ वर्षा होने की भी संभावना
दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के तहत इस वर्ष 29/4/2025 से 30/4/25 को मनाई जाऐगी। कलश यात्रा,सामुहिक पुजन,यज्ञ हवन,के साथ साथ अष्टम प्रहरी सर्कीतन एवं नगर परिक्रमा आयोजित होगी।दो दिन हजारों भक्तों को प्रसाद रूपी खाना खिलाने की व्यवस्था भी की गई है। वार्षिकोत्सव की तैयारी में माँ तारणी कमिटी के सभी सदस्य तनमनधन से जुटे है।