सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट-संजय सिन्हा) :बड़बिल तहसील क्षेत्र के बोलानी टाउनशिप के विष्णु मंदिर मे आगामी 14मार्च 2025 को डोल पुर्णिमा के अवसर पर डोल जात्रा की तैयारी जोरशोर से चल रही है ।
इस अवसर पर प्रातःकाल से बाहर से आऐ कीर्तन मंडली द्वारा अष्टप्रहरी सर्कीतन किया जाऐगा।डोल पुर्णिमा उत्सव आयोजक समिति के सदस्य तनमनधन से उत्सव की तैयारी मे जुटे है।टाउनशिप के श्रद्दालुओं द्वारा भरपूर आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है।
दो दिवसीय डोल पुर्णिमा उत्सव मे यज्ञ हवन,भजन कीर्तन आदि सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाऐगा।संध्या समय हजारों भक्तों को प्रसाद रूपी खाना खिलानै की भी व्यवस्था की गई है।डोल पुर्णिमा उत्सव के दुसरे दिन बोलानी मे होली मनाई जाऐगी।